उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 रुपये के लिए नाबालिग करते थे परिचितों का व्हाट्सएप हैक, गोपनीय जानकारी भेजते थे अमेरिका - Cyber ​​Fraud Gang Farrukhabad - CYBER ​​FRAUD GANG FARRUKHABAD

यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस और साइबर टीम ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो अपने परिचितों को ही निशाना बना रहे थे. मोबाइल हैक कर गोपनीय जानकारी अमेरिका की एक वेबसाइट को भेजते थे.

फर्रुखाबाद में साइबर गिरोह का भंडाफोड़.
फर्रुखाबाद में साइबर गिरोह का भंडाफोड़. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 9:22 PM IST

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज पुलिस और साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों के व्हाट्सएप हैक कर 7 समुंदर पार गोपनीय जानकारी भेज रहे थे. इस गिरोह में 6 लोग शामिल थे, जिसमें से 5 नाबालिग हैं. दो लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि अमेरिकी वेबसाइट पर एक व्यक्ति के व्हाट्सएप एकाउंट को 24 घंटे के लिए हैक करने पर छह रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उनको मिलते थे.

एसपी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने साइबर गिरोह का किया खुलासा. (Video Credit; ETV Bharat)

एसपी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया को बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने व्हाट्सएप हैक करने का मुकदमा कराया था. शिकायत में बताया था कि उनका और जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट संचालक चालक मनोज कुमार का व्हाट्सएप एकाउंट हैक कर गोपनीय सूचनाएं लीक किया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल की गई तो सोना जानकीपुर के कुछ लोगों के नाम सामने आए. इसके बाद थाना नवाबगंज एसओ आमोद सिंह, साइबर थाने के दरोगा सुबोध यादव ने गांव सोना जानकीपुर निवासी रितेश व पांच नाबालिगों को पकड़ लिया. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि अमेरिका की वाहो वेबसाइट पर एक व्यक्ति के व्हाट्सएप एकाउंट को 24 घंटे के लिए हैक करने पर छह रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उनको मिलते थे. इसी लालच में गांव के कई लोगों के मोबाइल कुछ देर के लिए मांगकर उनका व्हाट्स एप एकाउंट हैक कर डाटा वेबसाइट पर भेज देते थे. यह काम पिछले कई महीनों से कर रहे थे. एसपी ने बताया कि इस मामले में एक युवक व पांच नाबालिग पकड़े गए हैं. अन्य के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. वेबसाइट कंपनी पर क्या कार्रवाई की जा सकती है, उसके बारे में जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-साइबर क्रिमिनल ने वरिष्ठ अधिवक्ता को 48 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, सीबीआई अधिकारी बनकर मांगे 68 लाख रुपये

इसे भी पढ़ें-'हम क्राइम ब्रांच से बोल रहे हैं, तुम्हारा बेटा केस में फंस गया है', झांसा देकर साइबर जालसाजों ने DM के पेशकार से ठगे 60 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details