फर्रुखाबाद: जिले में चार ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 174 विद्यालयों को बंद किया गया है. इसमें करीब 8700 बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा. जिसमें बाढ़ प्रभावित विद्यालयों में राजेपुर ब्लॉक के 107 विद्यालय, शमशाबाद 32, कायमगंज 18 और बढ़पुर ब्लॉक के 17 विद्यालय हैं. हालांकि बीते दिनों से मौसम साफ है और खुली धूप निकल रही है. बाढ़ प्रभावित गांवों में पानी भी कम हुआ है.
बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के मुताबिक जलस्तर घटने के बाद भी गंगा चेतावनी रेखा के ऊपर बह रही है. तटवर्ती गांवों में बाढ़ का पानी भरा है. जिसमें, लोग पानी से निकल कर आवाजाही करने को मजबूर हैं. जिले के 7 ब्लॉक हैं. जिसमें चार ब्लॉक राजेपुर शमशाबाद,कायमगंज,बढ़पुर के तटवर्ती गांवों में गंगा का पानी पहुंच जाने से 174 विद्यालयों का संचालन बंद किया गया है. इन विद्यालयों के शिक्षकों को निकटतम विद्यालय में शिक्षण कार्य करना सुनिश्चित करने को कहा गया है.
फर्रुखाबाद में 174 स्कूल बाढ़ से प्रभावित, 8700 बच्चों की पढ़ाई ठप - flood in Farrukhabad - FLOOD IN FARRUKHABAD
गंगा चेतावनी रेखा के ऊपर बह रही है. तटवर्ती गांवों में बाढ़ का पानी भरा है. जिसके चलते 174 विद्यालय को बंद रखा गया है. इससे 8700 बच्चों की पढ़ाई ठप हो चुकी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 12:31 PM IST
इसे भी पढ़े-3 हजार मजदूरों पर आफत की बाढ़, घर डूबने के बाद रोजी मुसीबत में, पढ़िए पूरी स्टोरी - up mgnrega
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 174 विद्यालयों में अनुमानित एक विद्यालय में करीब 50 बच्चे हैं, तो 174 विद्यालयों में करीब 87 सौ बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा. विद्यालयों में बच्चों के न जाने से उनका कोर्स भी पिछड़ जाएगा और पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा. ऐसे में शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ती नजर आ रही है. क्योंकि, बच्चों का कोर्स भी पूरा करना होगा.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने निर्देशित करते हुए एक पत्र जारी किया है. उसके अनुसार, 19 सितंबर 2024 से सभी विद्यालयों का संचालन बाढ़ के चलते बंद रखा है. विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को निकटतम विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सूची के विद्यालयों को बाढ़ग्रस्त रहने तक संचालन बंद करना होगा. 174 विद्यालयों में कार्यग्रत शिक्षकों को निकटतम विद्यालय में शिक्षण कार्य करना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़े-यूपी में बाढ़ का कहर; कानपुर में गंगा ने फिर दिखाया रोद्र रूप, खोलने पड़े बैराज के 30 गेट, 4 गांव डूबे - Flood in UP