उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में होलिक पूजन के दौरान दबंगों ने परिवार पर बरसाईं गोलियां, एक की मौत, चार घायल - Etah FARRUKHABAD MURDER News - ETAH FARRUKHABAD MURDER NEWS

फर्रुखाबाद के नजदीकी जिले में सोमवार को होलिक पूजन करने पहुंचे परिवार ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया. Etah FARRUKHABAD MURDER News

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 6:28 PM IST

एटा में होलिक पूजन के दौरान हत्या. देखें विस्तृत खबर

फर्रुखाबाद/एटा : यूपी फर्रुखाबाद जिले के पड़ोसी जिले एटा में में बीते दिन सोमवार को होली पर आखत डालते (होलिका पूजन) समय कुछ दबंगों एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलीबारी में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आननफानन दोनों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज चल रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के टीम लगा दी है.

एटा जिला के थाना जसरथपुर के गांव नगला मुरली निवासी अवनीश के अनुसार गांव में राम अवतार और अवधेश के बीच विवाद चल रहा था. राम अवतार ने आखत (होलिका पूजन) न डालने की सभी को चेतावनी दी थी. सोमवार को वह लोग परंपरागत तरीके से आखत डालने (होलिका पूजन) पहुंचे तो परिवार के ऊपर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गांव में दहशत फैल गई. वहीं गोली लगने से प्रदीप यादव, विवेक यादव पुत्र औसान यादव व राजीव व राकेश सहित चार लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल प्रदीप यादव व विवेक यादव को लेकर फर्रुखाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. घायल विवेक यादव का उपचार किया जा रहा है.

प्रदीप के भाई अवनीश ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. गांव के ही राम औतार की अवधेश के परिवार के बीच रंजिश चल रही है. रामऔतार के परिवार की तरफ से होली पर आखत न डालने देने का ऐलान किया गया था. सोमवार शाम करीब पांच बजे मेरा परिवार आखत डालने के लिए होलिका दहन स्थल पर पहुंचा. तभी धीरेंद्र, मनोज, सनोज पुत्र राम औतार, रामऔतार, रिंकू पुत्र रामबाबू आदि ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से प्रदीप, विवेक पुत्र औसान, राजीव व राकेश घायल हो गए थे. इसके बाद अस्पताल में प्रदीप की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें : पति ने पत्नी और बच्चों पर धारदार हथियार से किया हमला, एक बच्चे की मौत, खुद भी कर ली आत्महत्या

यह भी पढ़ें : रामपुर में 12 साल के किशोर ने की 6 साल के मासूम की हत्या, हाईवे के किनारे ठिकाने लगाया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details