फर्रुखाबाद/एटा : यूपी फर्रुखाबाद जिले के पड़ोसी जिले एटा में में बीते दिन सोमवार को होली पर आखत डालते (होलिका पूजन) समय कुछ दबंगों एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलीबारी में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आननफानन दोनों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक युवक का इलाज चल रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के टीम लगा दी है.
एटा जिला के थाना जसरथपुर के गांव नगला मुरली निवासी अवनीश के अनुसार गांव में राम अवतार और अवधेश के बीच विवाद चल रहा था. राम अवतार ने आखत (होलिका पूजन) न डालने की सभी को चेतावनी दी थी. सोमवार को वह लोग परंपरागत तरीके से आखत डालने (होलिका पूजन) पहुंचे तो परिवार के ऊपर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस गांव में दहशत फैल गई. वहीं गोली लगने से प्रदीप यादव, विवेक यादव पुत्र औसान यादव व राजीव व राकेश सहित चार लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल प्रदीप यादव व विवेक यादव को लेकर फर्रुखाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. घायल विवेक यादव का उपचार किया जा रहा है.