अंबाला :हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर पर दिल्ली जाने से रोके जाने पर अब किसानों ने दिल्ली कूच करने का न्यू प्लान बना डाला है. केंद्र सरकार को बातचीत के लिए डेडलाइन दी गई है जिसके बाद किसान 8 दिसंबर को दिल्ली के लिए कूच करेंगे.
किसानों ने आज टाला दिल्ली कूच :आज किसानों ने दिल्ली जाने की भरपूर कोशिश की लेकिन अंबाला के शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने किसानों की मंशा पर पानी फेर दिया और किसानों को आगे बढ़ने नहीं दिया गया. इस दौरान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसानों पर आंखों में जलन के लिए स्प्रे किया गया तो वहीं आंसू गैस के गोलों का भी जमकर इस्तेमाल हुआ. आखिरकार किसानों को पीछे हटना पड़ा और फिर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दिल्ली कूच को स्थगित करने का ऐलान कर दिया और सभी किसान शंभू बॉर्डर से वापस लौट गए.
केंद्र सरकार को दी डेडलाइन :अब किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सरकार को किसानों से बातचीत के लिए नई डेडलाइन दे डाली है. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आंसू गैस के इस्तेमाल के बाद कुछ किसानों के घायल होने के मद्देनजर आज दिल्ली कूच को टाल दिया गया और जत्थे को वापस बुला लिया गया. पंढेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने उनसे पूछा कि आप किस स्तर की बातचीत चाहते हैं तो हमने बताया कि हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार का मंत्री और खास तौर पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हमसे बातचीत करें वर्ना हम 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फिर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. पुलिस ने हमारी बात ऊपर तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है जिसके बाद हमने आंदोलन को एक दिन के लिए टाल दिया है. उन्होंने कहा कि हम पुलिस से किसी तरह का कोई टकराव नहीं चाहते. हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने हमसे मांगपत्र मांगा है. हम बातचीत का इंतज़ार करेंगे और अगर बातचीत नहीं होती है तो 8 दिसंबर को दिल्ली जाएंगे.