चरखी दादरी:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा कस्बे में विभिन्न किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और किसानों का समर्थन किया. इस दौरान किसानों ने एमएसपी समेत किसानों की दूसरी मांगों को जल्दी पूरा न करने पर सरकार को बड़ा खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी. वहीं, किसानों ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव की भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक कॉल मिलते ही किसान बॉर्डर कूच करने को तैयार है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ अनहोनी होने पर किसानों ने सरकार को खामियाजा भुगतने की भी चेतावनी दी है.
किसानों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी: भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में सोमवार को बाढड़ा कस्बे में यह ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. लोहारू रोड, क्रांतिकारी चौक, जुई रोड़ होते हुए ये मार्च निकला. एसडीएम को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान किसानों ने सरकार के प्रति रोष जताते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और किसानों की मांगों पर शीघ्र संज्ञान लेकर उसे पूरा करने की मांग की.
'किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही सरकार': वहीं, भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा ने कहा कि पूर्व में हुए किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून लागू करने सहित दूसरी मांगों को पूरा करने का वादा किया था. लेकिन सरकार अब उसे पूरा नहीं कर किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है, जिसे किसान किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अपनी बात रखने दिल्ली जा रहे किसानों को सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए रोक रही है. जो पूरी तरह से गलत है.