नई दिल्ली:पंजाब सहित कई राज्यों के किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का मानना है कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) नहीं चाहता है कि भारत मे फसलों पर एमएसपी दी जाए. इसको लेकर उनमें आक्रोश है. किसानों का कहना है कि डब्ल्यूटीओ एमएसपी की राह में बाधा है. ऐसे में भारत को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकल जाना चाहिए.
164 देशों का वैश्विक संगठन डब्ल्यूटीओ विभिन्न देशों के बीच व्यापार के नियमों की निगरानी करता है. जिससे व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे. किसान सरकार से फसलों पर एमएसपी की गारंटी चाहते हैं. लेकिन डब्ल्यूटीओ नीति के तहत एमएसपी को खत्म करने की दिशा में काम कर रहा है. यदि एमएसपी खत्म हो जाती है तो ये किसानों के लिए हानिकारक है. ऐसे में एमएसपी की मांग कर रहे किसान सरकार को डब्ल्यूटीओ के समझौते से एग्रीकल्चरल सेक्टर को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महिला किसान महापंचायत में शामिल हुए राकेश टिकैत, कहा- एमएसपी पर बड़ा संघर्ष करना पड़ेगा