उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों ने की गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग, तालाबंदी कर जताया विरोध - Laksar Farmers Protest

Laksar Farmers Protest लक्सर में किसान मांगों को लेकर लामबंद हैं. किसानों ने सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2024, 1:29 PM IST

लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में एक बार फिर किसान मुखर हो गए हैं. किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किए जाने पर गन्ना परिषद व गन्ना समिति पर ऑफिस में तालाबंदी की. किसानों का कहना है कि जब तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया जाता है वो अपनी मांग पर अडिग हैं. साथ ही किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बता दें कि गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग को लेकर किसान 20 दिसंबर से गन्ना समिति परिसर में धरने पर बैठे हैं. भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने गन्ना समिति गन्ना परिषद में कर्मचारियों को बाहर निकालकर तालाबंदी की. साथ ही किसानों ने सरकार 450 रुपए गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की. वहीं मांग पूरी ना होने पर किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. किसानों ने कहा कि यूपी सरकार ने भी किसानों के साथ छलावा किया है और 20 रुपये गन्ना मूल्य बढ़ोतरी से किसान नाखुश हैं.
पढ़ें-लक्सर में डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान, अधिकारियों पर पल्ला झाड़ने का लगाया आरोप

भारतीय किसान संघ से जुड़े किसानों ने ऐलान किया कि अब बड़े आंदोलन की रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा. वहीं 20 दिसंबर से किसान सहकारी समिति पर धरना दिए हुए हैं. जिसको लेकर जनप्रतिनिधि भी किसानों से वार्ता कर चुके हैं और मुख्यमंत्री को किसानों की समस्या से अवगत कराया गया है. लेकिन किसान धरना समाप्त करने के मूड में नहीं हैं. किसानों का कहना है जब तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा किसान संगठनों से जुड़े संगठनों द्वारा धरने पर बैठे किसानों को समर्थन दिया जा रहा है. वहीं खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details