उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मांगों को लेकर भाकियू क्रांति के किसान मुखर, प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन - Kisan Union Protest in Laksar - KISAN UNION PROTEST IN LAKSAR

Laksar Kisan Union Protest लक्सर में किसानों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप जड़े. किसानों ने मांगों पर जल्द गौर करने की मांग की है.

Laksar Kisan Union Protest
लक्सर में किसानों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2024, 11:44 AM IST

लक्सर: भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया. भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी व राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा की अगुवाई में बड़ी तादाद में किसानों ने प्रदर्शन में भाग लिया. साथ ही किसान यूनियन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि ऊर्जा निगम किसानों और आमजन का शोषण करने में लगा है. वहीं पुलिस महंगे चालान काटकर आम आदमी का जीना मुहाल कर रही है. गंगा, बाणगंगा और सोलानी नदी में आने वाली बाढ़ को हरिद्वार के लोग झेलते हैं. जबकि यहां इन नदियों से निकलने वाला खनन का मोटा पैसा सरकार अन्य कामों में लगा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश है, लेकिन उसकी एक राजधानी है. जबकि उत्तराखंड की दो राजधानी पर मोटा पैसा खर्च किया जा रहा है. उन्होंने किसानों के ट्यूबवेल की बिजली फ्री किए जाने और भ्रष्ट तहसील कर्मचारियों व अधिकारियों, गन्ना समिति और अन्य विभागों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की.

भाकियू क्रांति के किसानों ने किया प्रदर्शन (Video- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लक्सर की नामी गिरामी कंपनी से निकाले गए श्रमिकों को जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में हुए फैसले के अनुसार पैसा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शासन प्रशासन इन पर कार्रवाई करें. इसके बाद उन्होंने बालावाली तिराहे पर लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सौंप दिया. वहीं उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि किसान यूनियन द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. जिसको माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जा रहा है.
पढ़ें-पौष्टिकता का खजाना उत्तराखंड का ये मिलेट, डाइट में करें शामिल, बीमारियों से रहेंगे दूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details