रोहतास: बिहार सरकार का दावा है कि किसानों को खेतों में पटवन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन बिजली विभाग के मनमाने रवैये और बिजली की अघोषित कटौती से रोहतास के किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. ऐसे में आज बिजली विभाग के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और आधे दर्जन गांव के किसान बिजली कार्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.
बिजली की कटौती से किसान नाराज: दअरसल, डेहरी के मथुरी स्थित बिजली कार्यालय पर भलुआडी, पतपुरा ,मीठापुर सहित आधे दर्जन भर गांव के ग्रामीण पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने बताया कि बिजली विभाग के मनमाने रवैये के कारण वह लोग परेशान हैं. एक तो लो वोल्टेज ऊपर से कभी कभार ही बिजली देखने को मिलती है. कभी बिजली आती भी है तो हाई वोल्टेज के कारण खेतों में लगे मोटर तक जल जाते हैं.
"किसानों के साथ सिर्फ छल किया जा रहा है, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेतों में जर्जर तार पड़े हैं. हाई वोल्टेज के कारण हमारे मोटर जले पड़े है सिंचाई और फसल कैसे होगी."- फौदारी सिंह, किसान
आंदोलन के मूड में किसान: किसानों ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर अधिकारियों को फोन किया जाता है तो ये फोन कभी रिसिव नहीं करते हैं. जिससे ऊपर के अधिकारियों तक बात नहीं जाती है और खेतो में सिंचाई नहीं हो पा रही है. आसपास के कई गावं के किसान ने अब आंदोलन का मूड बना लिया है.