बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'24 में सिर्फ 4 घंटे बिजली', रोहतास में नाराज किसानों ने बिजली ऑफिस को घेरा - Less Electricity Supply In Rohtas - LESS ELECTRICITY SUPPLY IN ROHTAS

Farmers Protest In Rohtas: रोहतास में लगातार हो रही बिजली कटौती से किसान परेशान हैं. इस बार बिजली विभाग से नाराज आधा दर्जन किसानों ने बिजली कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Farmers Protest In Rohtas
रोहतास में बिजली कार्यालय का घेराव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:08 PM IST

रोहतास में बिजली कार्यालय का घेराव (ETV Bharat)

रोहतास: बिहार सरकार का दावा है कि किसानों को खेतों में पटवन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन बिजली विभाग के मनमाने रवैये और बिजली की अघोषित कटौती से रोहतास के किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. ऐसे में आज बिजली विभाग के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और आधे दर्जन गांव के किसान बिजली कार्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

बिजली की कटौती से किसान नाराज: दअरसल, डेहरी के मथुरी स्थित बिजली कार्यालय पर भलुआडी, पतपुरा ,मीठापुर सहित आधे दर्जन भर गांव के ग्रामीण पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया. किसानों ने बताया कि बिजली विभाग के मनमाने रवैये के कारण वह लोग परेशान हैं. एक तो लो वोल्टेज ऊपर से कभी कभार ही बिजली देखने को मिलती है. कभी बिजली आती भी है तो हाई वोल्टेज के कारण खेतों में लगे मोटर तक जल जाते हैं.

"किसानों के साथ सिर्फ छल किया जा रहा है, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेतों में जर्जर तार पड़े हैं. हाई वोल्टेज के कारण हमारे मोटर जले पड़े है सिंचाई और फसल कैसे होगी."- फौदारी सिंह, किसान

आंदोलन के मूड में किसान: किसानों ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर अधिकारियों को फोन किया जाता है तो ये फोन कभी रिसिव नहीं करते हैं. जिससे ऊपर के अधिकारियों तक बात नहीं जाती है और खेतो में सिंचाई नहीं हो पा रही है. आसपास के कई गावं के किसान ने अब आंदोलन का मूड बना लिया है.

"विभाग तानाशाह हो गया है समस्या का हल के बजाए उल्टे किसानों को एफआईआर और जेल भेजने की बात की जा रही है. नीतीश के शासन में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं."- रवि गुप्ता, किसान

किसान ने लगाया धमकाने का आरोप:भलुआडी के किसान प्रभु ने बताया कि यहां किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है. 24 घंटे में महज 4 घंटे बिजली मिल रही है. बिजली की लगातार जिस तरह से कटौती की जा रही है किसानों में त्राहिमाम मचा है. खेतो में पटवन नहीं हो पा रहा है. जब अधिकारियों से मिल कर उनसे समस्याओं के बारे में बताया गया बिजली की मांग की गई तो उनका कहना था कि घर जाएं नहीं तो एफआईआर करा देंगे.

"किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही, महज 4 घंटे बिजली ही मिल पा रही है. हम रोहतास जिले के किसान कृषि पर ही आधारित है खेतो में पटवन नहीं होगा तो पेट पर आफत आएगी."-प्रभु कुमार, किसान

"कृषि कार्य के लिए 14 घंटे किसानों को बिजली उपलब्ध कराया जाएगा. वही किसानों पर एफआईआर की बात बिल्कुल गलत है."-सोमनाथ पासवान, विद्युत कार्यपालक अभियंता

पढ़ें-बिजली संबंधी समस्याओं का तुरंत होगा समाधान! विभाग तैयार कर रहा एकीकृत ओमनी-चैनल CRM सिस्टम, जानें इसके फायदें - BIHAR ELECTRICITY DEPARTMENT

Last Updated : Aug 1, 2024, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details