अंबाला:किसान आंदोलन एक बार फिर उग्र होता नजर आ रहा है. हालांकि किसानों का दिल्ली कूच तो नाकामयाब हो गया. लेकिन अब किसानों ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. किसानों ने ऐलान किया है कि कल यानी बुधवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है. हालांकि रेलवे प्रशासन के पास कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. रेलवे प्रशासन द्वारा रूट को डायवर्ट कर वाया चंडीगढ़ से किया जाएगा. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.
किसानों का रेल रोको अभियान:अपनी मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से लगातार शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक बार फिर से किसानों द्वारा 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान तेज किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, तैयारी पूरी की गई है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि लोकेशन के बारे में अभी तक उन्हें नहीं बताया गया है. अभी तक हमारे पास कोई ऑफिशियल जानाकरी नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से जानकारी है, हम पहले की तरह ही डायवर्शन रूट पर गाड़ियां चलाएंगे. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.