लखनऊः योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के लिए लाभकारी योजना को ध्यान में रखते हुए मुफ्त बिजली पाने के अवसर को 15 दिन और बढ़ा दिया है. अब फ्री बिजली के लिए किसान 31 जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं. अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी. उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने निजी नलकूप वाले किसानों के लिए पंजीकरण की तिथि अभी और भी आगे बढ़ाने के डिमांड की है. कहा है कि जब तक सभी किसानों का पंजीकरण न हो जाए तब तक रजिस्ट्रेशन बंद न किया जाए.
योगी सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत; मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन अवधि बढ़ाई - Free Electricity Scheme - FREE ELECTRICITY SCHEME
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. नलकूप किसानों को फ्री बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाई दी है. ऐसे में जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं, कराया है वह करा लें.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 16, 2024, 10:16 PM IST
13 लाख किसानों को फ्री बिजली देने का लक्ष्य
मुफ्त बिजली देने की रजिस्ट्रेशन अवधि 15 दिन और बढ़ाए जाने के कदम का उपभोक्ता परिषद ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा दिनों की छूट देनी चाहिए, जिससे कोई भी इस योजना से वंचित न रह जाए. किसान अन्नदाता है और उसके लिए योजना की अवधि जितनी ज्यादा होगी, उतना ही उसको इसका फायदा मिल सकेगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगभग 13 लाख के करीब किसान हैं, जिन्हें फ्री बिजली योजना की सौगात उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है. अभी तक साढ़े पांच लाख से छह लाख किसानों ने फ्री बिजली के लिए अपना पंजीकरण कराया. शेष किसान भी इस अवधि में पंजीकरण करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-किसानों के लिए फ्री बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन की अवधि दो माह बढ़ाने की मांग, खत्म हो गई है अंतिम तिथि
इसे भी पढ़ें-यूपी के 12 लाख किसानों के लिए जरूरी खबर, मुफ्त बिजली के रजिस्ट्रेशन अब 15 जुलाई तक होंगे