हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

24 जनवरी को दिल्ली में किसानों की बैठक, जींद में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा में नहीं बनी सहमति - FARMERS MEETING IN JIND

Farmers Meeting in Jind: शनिवार को जींद में किसानों की बैठक हुई. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा में सहमति नहीं बनी.

Farmers Meeting in Jind
Farmers Meeting in Jind (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 9:38 AM IST

जींद: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बीच एकता को लेकर शनिवार को फिर एक बार पातड़ा के गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक हुई. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं के बीच पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने एकता के लिए और समय मांगा है.

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान: किसानों का दावा है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च और आगे होने वाले सभी प्रोग्राम में सभी एक साथ होंगे. इसी से केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. इसके अलावा 20 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राज्यसभा व लोकसभा के सभी सांसदों के आवास पर धरने (Farmers Protest Updates) दिए जाएंगे और ज्ञापन सौंपे जाएंगे ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

जींद में किसानों की बैठक: बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि हमने सहमति के लिए अपनी बातचीत जारी रखी है. संयुक्त किसान मोर्चा के साथी उस पर विचार करके हमें बताएंगे. हम पूर्ण एकता के पक्ष में हैं. दोनों संगठन एक मंच पर आने के लिए प्रयासरत है. फैसला लिया गया कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च पूरे जोर-शोर से निकाला जाएगा, ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाया जा सके. 21 जनवरी को 101 किसानों को जत्था दिल्ली कूच करेगा.

24 जनवरी को दिल्ली में मीटिंग: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रमींदर सिंह पटियाला ने बताया कि नई खेती नीति ड्राफ्ट को लेकर दोनों मोर्चों के साथियों द्वारा विचार-विमर्श करना है. हम अपनी 6 सदस्य कमेटी की रिपोर्ट संयुक्त किसान मोर्चा की 24 तारीख को दिल्ली की मीटिंग में रखेंगे. 20 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राज्यसभा व लोकसभा के सभी सांसदों के आवास पर धरने दिए जाएंगे और ज्ञापन सौंपे जाएंगे ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे किसान: उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखकर मांग की है कि केंद्र सरकार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को देखते हुए किसानों के साथ बातचीत शुरू करें और उनकी जान बचाये. किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने कहा लोगों की भावना को देखते हुए मिनिमम एकता के लिए प्रयास किया, उसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा के साथियों ने समय मांगा है. आने वाले प्रोग्राम हमारे एक साथ ही होंगे जो पहले दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में आमरण अनशन शुरू, खनौरी बॉर्डर पर 111 किसान कर रहे हैं अनशन - KISAN ANDOLAN

ये भी पढ़ें- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 51वां दिन, लगातार खराब हो रही तबीयत, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी - DALLEWAL HEALTH UPDATES

ABOUT THE AUTHOR

...view details