जींद: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बीच एकता को लेकर शनिवार को फिर एक बार पातड़ा के गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैठक हुई. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं के बीच पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने एकता के लिए और समय मांगा है.
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान: किसानों का दावा है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च और आगे होने वाले सभी प्रोग्राम में सभी एक साथ होंगे. इसी से केन्द्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा. इसके अलावा 20 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राज्यसभा व लोकसभा के सभी सांसदों के आवास पर धरने (Farmers Protest Updates) दिए जाएंगे और ज्ञापन सौंपे जाएंगे ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके.
जींद में किसानों की बैठक: बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि हमने सहमति के लिए अपनी बातचीत जारी रखी है. संयुक्त किसान मोर्चा के साथी उस पर विचार करके हमें बताएंगे. हम पूर्ण एकता के पक्ष में हैं. दोनों संगठन एक मंच पर आने के लिए प्रयासरत है. फैसला लिया गया कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च पूरे जोर-शोर से निकाला जाएगा, ताकि केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाया जा सके. 21 जनवरी को 101 किसानों को जत्था दिल्ली कूच करेगा.