नई दिल्ली/नोए़़डा:संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. इन किसानों का यह मार्च संसद भवन की ओर है, जिसमें वे नए कृषि कानूनों के तहत अपने अधिकारों और लाभों के लिए पांच प्रमुख मांगें उठा रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से आगे बढ़ने के लिए बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ चुके हैं.
तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था:बता दें कि, दिल्ली में शीतकालीन सत्र चल रहा है, और इस दौरान पुलिस के सामने किसानों को रोकना एक चुनौती बन गया है. प्रदर्शन के चलते, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. बैरिकेड लगाने और रूट डायवर्ट करने के अलावा, चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. यह सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में स्थापित की गई है, ताकि प्रदर्शन को नियंत्रित किया जा सके.
महामाया फ्लाईओवर जाम:किसान आंदोलन की शुरुआत में, मार्च में शामिल किसान थोड़ी देर के लिए दलित प्रेरणा स्थल के सामने बैठे, लेकिन जल्द ही उन्होंने आगे बढ़ने का निर्णय लिया. इस दौरान, महामाया फ्लाईओवर पर किसानों का एक बड़ा जत्था इकट्ठा हुआ, जिससे भीषण ट्रैफिक जाम हो गई.
यमुना प्राधिकरण पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है और बाकायदा यहां बैरिकेडिंग की गई है. यमुना प्राधिकरण पर किसानों के ट्रैक्टरों का जमावड़ा लगा हुआ है, यहां से किसान अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे..