हजारीबागः जिले में कृषि की प्रधानता है. यहां सालों भर ग्रामीण इलाकों में खेती होती है. इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है, ऐसे में किसानों के बीच खुशी भी देखने को मिल रही है तो दूसरी ओर किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनका धान सरकार कब खरीदेगी.
हजारीबाग में इस बार धान की बंपर खेती हुई है. पूरे जिले में बात की जाए तो किसान धान काट लिए हैं. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि सरकार उनकी धन कब खरीदेगी. दूसरी ओर किसान बिचौलियों को धान बेचने को मजबूर भी हो रहे हैं. क्योंकि उनके पास रखने के लिए जगह नहीं है.
किसान कहते हैं कि अगर सरकार समय पर धान खरीद लेगी तो समस्या का समाधान हो जाएगा. किसान सरकार की ओर टकटकी निगाह लगाकर बैठे हुए हैं कि जल्द से जल्द पैक्स के माध्यम धान की खरीदारी शुरू की जाए.
हजारीबाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि इस बार जिले में 70 पैक्सों का चयन किया गया है. सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर से जिले के चयनित पैक्स में धान की खरीदारी किसानों से की जाएगी. इस बार सरकार 23 रुपये प्रति किलो की दर से धान की खरीदारी कर रही है.
इसके अलावा 100 रुपया प्रति क्विंटल के आधार पर बोनस भी दिया जाएगा. पदाधिकारी ने किसानों से अपील की है कि धान बिचौलियों को ओने- पोने दर पर बेचने से बचें. धान नजदीकी पैक्स में ही विक्रय करें ताकि एक बेहतर मुनाफा हो सके.
सरकार एक ओर 15 दिसंबर से धान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. तो दूसरी ओर बिचौलिए भी गांव में सक्रिय हैं. किसानों को चाहिए कि वह जागरूक रहे और सही समय का इंतजार करते हुए धान की बिक्री करें.