कुशीनगरः जिले में गन्ना किसानों की गाढ़ी कमाई पर मिल के काटों पर घपला शुरू हो गया है. गन्ना किसानों की सुविधाओं को देखते हुए दूर दराज के इलाको में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किया गया है. ऐसे में एक क्रयकेंद्र पर कर्मचारी द्वारा गन्ना तौल में खेल किया जा रहा था. किसानों को यह बात पता चली तो जमकर हंगामा किया. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की तो किसानों का आरोप सही पाया गया है.
कभी चीनी का कटोरा कहा जाने वाला कुशीनगर जिले में हर साल की तरह इस साल के शुरुआत सीजन में ही गन्ना तौल में घटतौली सामने आई है. जिले में किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान समय पर नहीं होने और बंद होती चीनी मिलों के करण गन्ने की बुआई काफी कम की है. वहीं, ढाढा चीनी मिल द्वारा संचालित सेमरा हर्दो गन्ना तौल केंद्र पर घटतौली का मामला सामने आया है. किसान उत्कर्ष सिंह अपना गन्ना लेकर पहुंचे तो तौल में 43.25 क्विंटल आया. उत्कर्ष को गडबड़ी का एहसास हुआ तो खिरिया टोला स्थित सैनिक धर्मकाटा ले जाकर माप कराया. यहां वजन 43.85 आया. दोनों तौल में लगभग 60 किलोग्राम का अंतर मिलने पर उत्कर्ष सिंह ने विरोध जताया.