उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीनी मिल के क्रय केंद्र पर घटतौली का खेल; गन्ना किसानों ने पकड़ी चोरी, जमकर किया हंगामा

कुशीनगर में ढाढा चीनी मिल के सेमराहर्दो गन्ना क्रयकेंद्र पर कर्मचारी किसानों को लगा रहा था चूना, जिम्मेदार अधिकारियों की जांच में भी मिली कमी

Etv Bharat
गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 6:44 PM IST

कुशीनगरः जिले में गन्ना किसानों की गाढ़ी कमाई पर मिल के काटों पर घपला शुरू हो गया है. गन्ना किसानों की सुविधाओं को देखते हुए दूर दराज के इलाको में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किया गया है. ऐसे में एक क्रयकेंद्र पर कर्मचारी द्वारा गन्ना तौल में खेल किया जा रहा था. किसानों को यह बात पता चली तो जमकर हंगामा किया. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की तो किसानों का आरोप सही पाया गया है.


कभी चीनी का कटोरा कहा जाने वाला कुशीनगर जिले में हर साल की तरह इस साल के शुरुआत सीजन में ही गन्ना तौल में घटतौली सामने आई है. जिले में किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान समय पर नहीं होने और बंद होती चीनी मिलों के करण गन्ने की बुआई काफी कम की है. वहीं, ढाढा चीनी मिल द्वारा संचालित सेमरा हर्दो गन्ना तौल केंद्र पर घटतौली का मामला सामने आया है. किसान उत्कर्ष सिंह अपना गन्ना लेकर पहुंचे तो तौल में 43.25 क्विंटल आया. उत्कर्ष को गडबड़ी का एहसास हुआ तो खिरिया टोला स्थित सैनिक धर्मकाटा ले जाकर माप कराया. यहां वजन 43.85 आया. दोनों तौल में लगभग 60 किलोग्राम का अंतर मिलने पर उत्कर्ष सिंह ने विरोध जताया.

कुशीनगर में किसानों ने किया हंगामा. (Video Credit; ETV Bharat)
वहीं, गन्ना बेचने क्रय केंद्र पहुंचे किसान इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि हर साल ऐसी घटतौली चीनी मिल करते है. जिम्मेदार अधिकारी हमेशा उन्हें बचाते है. लेकिन इस बार अगर स्थायी समाधान नहीं हुआ तो गन्ना इस काटे पर नहीं देंगे. ढाढा चिनिमिल द्वारा संचालित सेमरा हर्दो गन्ना तौल केंद्र पर एक क्विंटल की घटतौली हम किसानों ने पकड़ी है.
जांच करते अधिकारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

किसानों के हंगामा करने पर मौके पर पहुंचे समिति के सचिव श्रीराम ने बताया कि जाच कराई है. जांच में 15 किलोग्राम का अंतर मिला है. काटे को पांच प्रतिशत की छूट होती है. इसलिए कुछ बड़ी गड़बड़ी नहीं है. हम अपने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजेंगे. चीनी मिल के केन मैनेजर व जिला बाट माप अधिकारी जितेन्द्र पांडेय ने बताया कि जांच में 15 किलोग्राम की गड़बड़ी मिलने पर दूर करने का निर्देश देकर तौल करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-कार्तिक पूर्णिमा 2024: अयोध्या में सरयू में घने कोहरे के बीच स्नान और दान, रायबरेली, कुशीनगर में भी उमड़े भक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details