रायबरेली : जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियां गांव में बीती बुधवार की रात एक किसान की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों के मुताबिक, थाना भदोखर क्षेत्र में कल्लू यादव (60) की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. कल्लू रोज की तरह अपने घर के पास की बसवारी के पास रात में सोया हुआ था. घरवालों ने सुबह उसका खून से सना लथपथ शव देखा तो होश उड़ गए. गांव क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है. कल्लू के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक कल्लू यादव के पत्नी शिवकली ने बताया कि पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी, ना किसी से कोई विवाद था. पत्नी ने बताया कि पति कल्लू बगल में जानवर बांधने के स्थान पर रहते थे. सुबह लगभग 5 बजे जब वह जानवरों को चारा पानी करने के लिए गई तो देखा कि पति मुंह के बल जमीन पर मृत अवस्था में पड़े हैं. पलटकर देखा तो सिर काफी खून बह रहा था. बताते चलें कि क्षेत्र में इस तरह हत्या की यह तीसरी घटना है.