नालंदा :बिहार के नालंदा में 3 डिसमिल जमीन के लिए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के संदापुल के निकट की है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
नालंदा में किसान की गोली मारकर हत्या : बताया जा रहा है कि, बेखौफ बदमाशों ने अस्थावां थाना क्षेत्र अंदी धरहरा गांव के किसान इंदल पासवान (60) को घेरकर गोली मार दी. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
घात लगाए दो बदमाशों ने मारी गोली : घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रंजीत कुमार ने बताया कि, पिता के साथ मुख्यालय बिहारशरीफ से दवा लेकर गांव लौट रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने पुल के पास घेर लिया और पिता को गोली मार दी.
भागते हुए अपराधियों ने की फायरिंग : इधर, रंजीत द्वारा शोर मचाए जाने के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. हालांकि इस क्रम में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. आनन फानन में मृतक के पुत्र ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया.
''3 डिसमिल जमीन को लेकर गांव के ही सुबोध राम से 6 सालों से विवाद चला आ रहा था. उसी को लेकर 3 दिन पूर्व भी गांव में लोगों से विवाद हुआ था जिसमें मारपीट की गई थी. इसके बाद इसकी शिकायत अस्थावां थाने में की गई थी. इसी खुन्नस में उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.''- रंजीत कुमार, मृतक के पुत्र