हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का रेल रोको अभियान जींद में रहा बेअसर, समय पर पहुंची ट्रेनें - FARMER RAIL ROKO CAMPAIGN

किसानों का रेल रोको अभियान बेअसर साबित हुआ. जींद से गुजरने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर पहुंचीं.

FARMER RAIL ROKO CAMPAIGN
किसानों का रेल रोको अभियान जींद में रहा बेअसर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

जींद: किसानों का रेल रोको अभियान बुधवार को पूर्ण रूप से बेअसर रहा. इस दौरान दिल्ली से बंठिडा के बीच जाने वाली सवारी गाड़ियों पर इसका कोई
असर नहीं पड़ा. सुबह के समय बठिंडा की तरफ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें 12 बजे से पहले अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच चुकी थी. जींद क्षेत्र में इस तरह की कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई.

खनौरी बॉर्डर पर 23 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) के बैनर तले बुधवार को पंजाब में किसानों ने कई जगह रेलवे ट्रैक जाम किया. किसानों ने दोपहर 12 से शाम तीन बजे तक ट्रैक को बाधित रखा. हालांकि दोहपर 12 बजे से पहले ही पंजाब की ओर से अवध-असम, दिल्ली-जाखल, फिरोजपुर छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, श्री वैष्णोदवी कटरा जम्मूतवी एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर जींद जंक्शन पहुंची.

वहीं दिल्ली से पंजाब की तरफ जाने वाली शरबत दा भला, फरक्का एक्सप्रेसए दिल्ली-बठिंडा भी समयावधि के दौरान जींद पहुंची. रेलवे जंक्शन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई. 12 से शाम तीन बजे के बीच कोई भी सवारी गाड़ी नहीं थी. पंजाब में बुधवार को किसानों ने दोपहर 12 से तीन बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किया था.

पंजाब के किसान लंबे समय से दिल्ली कूच करने के इरादे से हरियाणा बॉर्डर पर जमा हैं. जींद के खनौर और अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसान बैठे हुए हैं. वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अनशन कर रहे हैं. कई राजनीतिक दलों ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. किसानों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से भी मिलने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस का हल्ला बोल, अडानी समेत कई मुद्दों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- अंबाला में ट्रेनें होंगी प्रभावित, किसानों ने किया रेल रोको अभियान का ऐलान, जानें प्रशासन की कैसी है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details