नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सोमवार को ग्रेटर नोएडा के किसानों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट पर एक विशाल हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इसमें सैकड़ों किसान एकत्रित हुए और अपनी मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. अंततः, प्रदर्शन समाप्त होने के बाद किसान कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठ गए.
किसानों का यह प्रदर्शन भूमि अधिकरण से प्रभावित किसानों की समस्याओं के समाधान और उनकी मांगों को लेकर था. किसानों ने कहा कि इस दिशा में एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था, जिसने अपनी सिफारिशें शासन में 31 अगस्त को जमा की थीं. किसानों का आरोप है कि इन सिफारिशों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक इन सिफारिशों को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
प्रदर्शन में विभिन्न किसान संगठनों ने भाग लिया, जिसमें किसान सभा, किसान परिषद, जय जवान जय किसान मोर्चा, किसान संघर्ष समिति ऐछर और संयुक्त किसान मोर्चा शामिल थे. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक करने, आबादियों की बैकलीज करने, और भूमिहीनों की दुकानों में आरक्षण के प्रावधान को लागू करने की मांग की.