नई दिल्ली/गाजियाबाद: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का सोमवार को छठा दिन है. यह आंदोलन फिर से जोर पकड़ रहा है. इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ट्रैक्टर से गाजियाबाद पहुंचे जहां दुहाई के भीखनपुर गांव में आयोजित महिला किसान महापंचायत में शामिल हुए. बैठक में एमएसपी समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला किसान भी थे. राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा, "मांग पूरी होने तक आंदोलन लगातार चलता रहेगा. अगर हम किसी को नजर नहीं आ रहे हैं तो यह उनकी समस्या है. यह व्यापारियों की सरकार है. एमएसपी पर बड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. हमें नहीं लगता कि सरकार बैठक करेगी.' उन्होंने कहा कि हर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन करने की योजना है. इसके लिए डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा. आंदोलन में जो भी किसान मारे गए हैं वह शहीद हुए हैं.