छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के किसान परिवार को दिल्ली से आमंत्रण, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल - REPUBLIC DAY 2025

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रहने वाले किसान परिवार को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि बुलाया गया है.

Kisan family invited on Republic Day Celebration
किसान परिवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आमंत्रण (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 4:55 PM IST

बिलासपुर : दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के किसान दंपत्ति को परिवार के साथ बतौर विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है. किसान दंपत्ति को कृषि क्षेत्र में नवाचार और जैविक खेती के लिए यह सम्मान दिया गया है.

देश भर से 50 किसानों को किया आमंत्रित : दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में देश भर से 50 किसानों को आमंत्रित किया गया है. इनमें मस्तूरी विकासखण्ड के मल्हार के किसान दम्पत्ति दिव्या वर्मा और उनके पति जदुनंदन वर्मा भी शामिल हैं. उनकी फसल और फल, सब्जियां स्वास्थ्यवर्धक भी हैं. साथ ही मिट्टी की उर्वरता में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है.

किसान परिवार में खुशी की लहर (ETV Bharat Chhattisgarh)

कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण खेती की जानकारी और विभागीय योजनाओं के लाभ पाकर वह जैविक सब्जी-भाजी, फल उत्पादन के साथ-साथ धान की भी प्राकृतिक खेती कर रहे हैं : जदूनदंन वर्मा, कृषक

प्राकृतिक तरीके से करते हैं खेती : किसान जदूनंदन वर्मा ने बताया कि वे अपने खेत में सेब, लीची व विभिन्न प्रकार की सब्जियों का प्राकृतिक तरीके से खेती करते हैं और आजीविका कमाते हैं. किसान दंपत्ति की इसी मेहनत और नवाचार को पहचान देते हुए उन्हें विशेष अतिथि के तौर पर कृषक परिवार के रूप में आमंत्रित किया गया है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नया रिकार्ड के करीब, 295 दिनों में 200 मिलियन टन लदान का आंकड़ा पार
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में बिलासपुर के छात्र का कमाल, जानिए "द गार्जियन स्टिक" का खासियतें
बस्तर में पास्टर का शव दफनाने पर विवाद, 14 दिनों से अंतिम संस्कार का इंतजार, सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details