हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी में किसान की दर्दनाक मौत, गेहूं निकालते समय मशीन की चपेट में आने के कारण हुआ हादसा - Farmer dies in Charkhi Dadri - FARMER DIES IN CHARKHI DADRI

Farmer Dies in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में खेत से गेहूं निकाल रहे किसान का हाथ मशीन में फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई.जानकारी के अनुसार किसान शुक्रवार रात को दूसरे किसान के पास मजदूरी करने के लिए गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Farmer Dies in Charkhi Dadri
Farmer Dies in Charkhi Dadri

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 20, 2024, 6:10 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा में चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र के गांव डालावास में गेहूं निकलवा रहे एक किसान का हाथ मशीन में फंस गया. हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. बाढड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को दादरी सिविल अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस ने इस संबंध में 174 के तहत कार्रवाई की है.

मशीन की चपेट में आया किसान: जानकारी के मुताबिक, गांव डालावास निवासी करीब 33 वर्षीय विजेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. बीती रात एक किसान के खेत में गेहूं निकालने के लिए वह मजदूरी पर गया था. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया और हडम्बा मशीन में आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मशीन के अंदर श्रमिक विजेंद्र का पांव के ऊपर का सारा हिस्सा मशीन में कट गया था.

पुलिस कर रही जांच: घटना की जानकारी रात को पुलिस को दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मामले की कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई अनूप व उसके साथी ने बताया कि गेहूं निकालते समय हाथ फिसलने से वह मशीन की चपेट में आ गया. इससे ज्यादा जानकारी उनके पास नहीं है. उन्होंने मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में भीषण सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे थे सभी दोस्त - Road accident in Charkhi Dadri

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में अनाज से लबालब भरा बस स्टैंड, सिरसा में भी किसान परेशान, हड़ताल की चेतावनी - Dadri Mandi Jam

ABOUT THE AUTHOR

...view details