बलरामपुर रामानुजगंज: रामचंद्रपुर विकासखंड में दो अलग अलग घटनाओं में दो किसानों की मौत हो गई. पहली घटना त्रिकुंडा थाना इलाके के पलगी गांव की है. खेत में काम करने के दौरान किसान करंट की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना विजयनगर पुलिस चौकी इलाके की है. भाला गांव में धान का रोपा लगाने गई महिला किसान का शव नाले के पास से मिला है. त्रिकुंडा और विजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
''मुझे पता चला कि मेरे भाई रामकेश्वर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना हमने गांव के सरपंच को दी. सरपंच ने घटना की जानकारी इसके बाद पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके से शव को उठाया. मेरे भाई की जान दूसरे की गलती की वजह से गई है'':सुखराज पहले, मृतक किसान का भाई
दो अलग अलग घटनाओं में 2 किसानों की मौत: मृतक दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. परिजनों ने पुलिस में जो रिपोर्ट लिखाई है उसमें कहा कि मृतक महिला की हत्या हुई है.