पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में हादसा हुआ है. जहां एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई. किसान की उम्र 28 साल बताई जा रही है. वह मंडी में आलू बेचने के लिए निकला था. लेकिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.
आलू बेचने के लिए निकला था:मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सीकन यादव के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर डेमिया पंचायत का रहने वाला था. वह रोज की तरह खेल से आलू लेकर गुलाबबाग मंडी में बेचने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर निकला था.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर: इस बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में ठाकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक ड्राइवर उसे रौंदते हुए भाग निकला. लेकिन थोड़ी दूर जाकर ट्रक का टायर पंचर हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर वाहन को कब्जे में ले लिया.