बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया के मंडी में आलू बेचने निकला था किसान, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा - पूर्णिया में सड़क हादसा

Road Accident In Purnea: पूर्णिया में सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई है. हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को रौंद दिया. घटना के बाद वाहन को जब्त कर लिया गया है. जबकि चालक फरार है.

Farmer Died In Road Accident
पूर्णिया में ट्रक ने किसान को रौंदा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 3:38 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में हादसा हुआ है. जहां एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई. किसान की उम्र 28 साल बताई जा रही है. वह मंडी में आलू बेचने के लिए निकला था. लेकिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.

आलू बेचने के लिए निकला था:मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सीकन यादव के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर डेमिया पंचायत का रहने वाला था. वह रोज की तरह खेल से आलू लेकर गुलाबबाग मंडी में बेचने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर निकला था.

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर: इस बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में ठाकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक ड्राइवर उसे रौंदते हुए भाग निकला. लेकिन थोड़ी दूर जाकर ट्रक का टायर पंचर हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर वाहन को कब्जे में ले लिया.

ड्राइवर मौके से हुआ फरार:हालांकि तब तक ट्रक ड्राइवर लोगों को चकमा देकर फरार हो गया था. वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ-साथ मृतक के परिजन को दी गई.

"बेलौरी चौक के पास सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने एक किसान को रौंद दिया है. हमने यह जानकारी पुलिस और परिजनों को दे दी है. पता चला है कि किसान गुलाबबाग मंडी में आलू बेचता था." - अंगद मंडल, स्थानीय

पिछले हफ्ते भी दो की हुई थी मौत: बता दें कि पिछले हफ्ते भी पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. दो घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटी थी. इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़े- बेटी की शादी की खरीददारी करने जा रहे दंपत्ति को ट्रक ने रौंदा, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details