बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में खेत में पटवन कर रहा था किसान, बिजली की चपेट में आने से हुई मौत - Farmer Died In Munger

Farmer Died In Munger: मुंगेर में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. किसान सिंचाई करने के लिए खेत गया था. जहां मोटर स्टार्ट करने के दौरान वह बिजली की चपेट में आ गया. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 3:20 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. ऐसे में उसकी मौत पर पूरा परिवार टूट गया है. सभी फूट-फूटकर रो रहे हैं.

अमारी पंचायत के मड़पा गांव का मामला:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत के मड़पा गांव में एक किसान की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत के मड़पा गांव निवासी 32 वर्षीय डीएम बिंद था.

करंट की चपेट में आया किसान : बताया जा रहा कि बिंद सिंचाई करने के लिए खेत गया हुआ था. जहां सिंचाई के दौरान मोटर सेट में बिजली प्रवाह हो गई. जिसके कारण किसान चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम बिंद को परिजनों द्वारा मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सिंचाई करने खेत गए थे:घटना को लेकर मृतक के बेटे ने बताया कि मुंगेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र धरहरा थाना के अमारी पंचायत के मड़पा गांव निवासी 32 वर्षीय डीएम बिंद सिंचाई करने के लिए खेत गए हुए थे. जहां सिंचाई के लिए बिजली का मोटर सेट चलाने गए तो वह बिजली की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम बिंद को परिजनों द्वारा मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिवार पर आया आर्थिक संकट: वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजन के द्वारा बताया गया कि किसान घर से कुछ दूर स्थित खेत में पटवन करने गया था. पटवन के लिए वह मोटर पंप स्टार्ट कर रहे थे. इसी बीच करंट की चपेट में आ गया. जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गए. इधर किसान अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गए है. वहीं, दूसरी तरफ घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया गया है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

"पापा खेती-बाड़ी कर परिवार का जीवन यापन करते थे. उनकी मौत के बाद हम लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. - प्रिंस कुमार, मृतक का बेटा

इसे भी पढ़े- सहरसा में निर्माणाधीन पुल का काम कर रहा था मजदूर, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details