फरीदाबाद:महादेव का प्रिय महीना सावन चल रहा है और सनातन धर्म में सावन महीना बहुत शुभ माना जाता है. इस महीने में महादेव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इस महीने भोले बाबा की असीम कृपा श्रद्धालुओं पर बरसती है. जिसके चलते श्रद्धालु दूर-दूर से भोले बाबा के मंदिरों में पूजा करने दूर-दूर से पहुंचते हैं. इस दौरान भोले बाबा का जलाभिषेक किया जाता है. ऐसे में कई मंदिर में आपने अलग-अलग तरह के शिवलिंग भी देखे होंगे. आज हम आपको दिल्ली एनसीआर से सटे फरीदाबाद के सबसे ऊंचे शिवलिंग के दर्शन कराएंगे.
शिवलिंग की ऊंचाई: दरअसल, दिल्ली एनसीआर में भोले बाबा का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जहां दर्शन मात्र से ही भक्तों पर महादेव की असीम कृपा हो जाती है. यहां पर शिवलिंग सवा 21 फीट ऊंचा है. इस शिवलिंग पर भक्त मंदिर की पहली मंजिल पर चढ़कर भी जलाभिषेक करते हैं. अपनी ऊंचाई और धार्मिक मान्यताओं को लेकर यह शिवलिंग आस्था का प्रतीक बना हुआ है. सावन महीने में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है.
करीब 28 साल पहले हुई थी मंदिर की स्थापना: ईटीवी भारत की टीम से मंदिर के पुजारी निरीक्षण पति द्विवेदी ने बताया कि इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 1998 में उनके पिताजी स्वर्गीय मुक्तेश्वर द्विवेदी जी द्वारा पूरे विधि विधान से की गई थी. तब से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूरे देश भर से यहां पर आते हैं. खासतौर पर महाशिवरात्रि और सावन महीने की बात करें तो इन दिनों भक्त भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए बड़ी संख्या में लाइन लगाकर जलाभिषेक करते हैं.