हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में महादेव के मंदिर में कीजिए सबसे ऊंचे शिवलिंग के दर्शन, सावन महीने में यहां लगता है भक्तों का तांता, जानें खासियत - Faridabad tallest Shivaling - FARIDABAD TALLEST SHIVALING

Faridabad Tallest Shivalinga: सावन का महीना है और भक्त दूर-दूर से महादेव के मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. ऐसे में दिल्ली एनसीआर में सबसे ऊंचाई वाले शिवलिंग बेहद खास है. यहां पर भी दूर-दूर से लोग इस मंदिर में पहुंचकर सावन महीने में जलाभिषेक करते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन मात्र से भक्तों की सारी कठिनाईयां दूर हो जाती है और मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है. मंदिर की खासियत जानने के लिए विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

Faridabad Tallest Shivalinga
Faridabad Tallest Shivalinga (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 25, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 7:53 PM IST

Faridabad Tallest Shivalinga (Etv Bharat)

फरीदाबाद:महादेव का प्रिय महीना सावन चल रहा है और सनातन धर्म में सावन महीना बहुत शुभ माना जाता है. इस महीने में महादेव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इस महीने भोले बाबा की असीम कृपा श्रद्धालुओं पर बरसती है. जिसके चलते श्रद्धालु दूर-दूर से भोले बाबा के मंदिरों में पूजा करने दूर-दूर से पहुंचते हैं. इस दौरान भोले बाबा का जलाभिषेक किया जाता है. ऐसे में कई मंदिर में आपने अलग-अलग तरह के शिवलिंग भी देखे होंगे. आज हम आपको दिल्ली एनसीआर से सटे फरीदाबाद के सबसे ऊंचे शिवलिंग के दर्शन कराएंगे.

शिवलिंग की ऊंचाई: दरअसल, दिल्ली एनसीआर में भोले बाबा का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जहां दर्शन मात्र से ही भक्तों पर महादेव की असीम कृपा हो जाती है. यहां पर शिवलिंग सवा 21 फीट ऊंचा है. इस शिवलिंग पर भक्त मंदिर की पहली मंजिल पर चढ़कर भी जलाभिषेक करते हैं. अपनी ऊंचाई और धार्मिक मान्यताओं को लेकर यह शिवलिंग आस्था का प्रतीक बना हुआ है. सावन महीने में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है.

सवा 21 फीट है शिलिंग की ऊंचाई (Etv Bharat)

करीब 28 साल पहले हुई थी मंदिर की स्थापना: ईटीवी भारत की टीम से मंदिर के पुजारी निरीक्षण पति द्विवेदी ने बताया कि इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 1998 में उनके पिताजी स्वर्गीय मुक्तेश्वर द्विवेदी जी द्वारा पूरे विधि विधान से की गई थी. तब से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूरे देश भर से यहां पर आते हैं. खासतौर पर महाशिवरात्रि और सावन महीने की बात करें तो इन दिनों भक्त भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए बड़ी संख्या में लाइन लगाकर जलाभिषेक करते हैं.

सबसे ऊंचा है शिवलिंग: मंदिर में स्थित शिवलिंग पूरे दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ी है. शिवलिंग की ऊंचाई सवा 21 फीट ऊंची है. मान्यताओं के अनुसार इतने बड़े शिवलिंग में जहां तंत्र विद्या सम्मिलित होती है. वहीं, इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही सारे कष्ट,विकार, क्लेश दूर होते हैं. वहीं, भोले बाबा की भक्तों पर असीम कृपा बरसती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

ये भी पढ़ें:महादेव के प्रिय सावन महीने की शुरुआत, आज पहला सोमवार, 72 साल बाद बना खास संयोग - Sawan month first Monday

ये भी पढ़ें:कामिका एकादशी कब है, 30 या 31 जुलाई को, जानिए इसका महत्व और पूजा का विधि विधान - Kamika Ekadashi 2024

Last Updated : Jul 25, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details