हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 2025: इस बार होंगे दो थीम स्टेट, जानिए क्या रहेगा मेले में खास - FARIDABAD SURAJKUND HANDICRAFT FAIR

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 2025 इस बार बेहद खास होने वाला है. इस बार होगा दो थीम स्टेट मेले में रहेंगे.

FARIDABAD SURAJKUND HANDICRAFT FAIR  2025
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 2025 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2025, 9:25 AM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद में पिछले 37 सालों से सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला लगता आ रहा है. इस साल भी 7 फरवीर से लेकर 23 फरवरी तक ये मेला लगा रहेगा. इसे लेकर अरावली की खूबसूरत वादियों के बीच सूरजकुंड में तैयारियां पशुरू हो चुकी है. इस मेले में 2000 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही इस बार मेले में पहली बार दो राज्य थीम स्टेट होंगे. अब तक इस मेले में एक थीम स्टेट होता था. हालांकि इस बार दो स्टेट थीम स्टेट ओडिशा और एमपी स्टेट है.

इस बार होंगे दो थीम स्टेट:इस बारे में हरियाणा पर्यटन निगम की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन ने बताया, "38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2025 में ओडिशा और मध्यप्रदेश थीम स्टेट होंगे. साथ ही बिम्सटेक-बांग्लादेश, भूटान, इंडिया, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन रहेगा. नार्थ ईस्ट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन मेले का कल्चरल पार्टनर रहेगा. साथ ही दिल्ली मेट्रो टिकटिंग पार्टनर रहेगा."

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला (ETV Bharat)

"सूरजकुंड मेला पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड रहेगा. मेले से जुड़े हर पहलू की जानकारी Surajkundmela.co.in पर उपलब्ध रहेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में सूरजकुंड मेले को भव्य बनाने की दिशा में सभी तैयारियां की जा रही है. 7 से 23 फरवरी के बीच मेले के दौरान, जहां हरियाणवी संस्कृति अन्य राज्यों और बिम्सटेक देशों तक पहुंचेगा, वहीं वहां की संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर हरियाणा वासियों को मिलेगा." -रामचंद्रन, प्रधान सचिव कला, हरियाणा पर्यटन निगम

पहली बार होगा 7 फरवरी से मेले का आयोजन:बता दें कि हर बार सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का आयोजन 3 फरवरी से किया जाता था. हालांकि इस बार पहली बार मेले का आयोजन 7 फरवरी से किया जाएगा. इसके साथ पहली बार इस मेले में दो राज्यों को थीम स्टेट के रूप में भाग लेने का मौका मिलेगा. यही कारण है कि मेले की तैयारियां जोरों पर है. हर साल की तरह इस बार भी मेले में देश और दुनिया के अलग-अलग कलाकार अपने हस्तशिल्प का हुनर दिखाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला 2025 की तैयारियां शुरू, बिम्सटेक की भी होगी भागीदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details