हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक - SURAJKUND FAIR

सुरजकुंड मेले के लिए फरीदाबाद पुलिस ने पार्किंग और रूट अपडेट की एडवाइजरी जारी की है.

SURAJKUND FAIR
भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2025, 3:47 PM IST

फरीदाबाद:7 से 23 फरवरी तक 38वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों लोंगों के आने की संभावना है. इस संबंध में यातायात व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए फरीदाबाद यातायात पुलिस के द्वारा यातायात एडवाइजरी जारी की गई है.

इन रूटों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध : पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सुरजकुण्ड मेले के दौरान सुबह 7 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक पाली से शूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुण्ड, NHPC से सूरजकुण्ड, शूटिंग रेंज दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुण्ड और पहलादपुर दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुण्ड रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. इसलिए भारी वाहन चालक इन मार्गों पर जाने से बचे और बताए गए मार्गों का चयन करें. केवल आवश्यक साम्रगी जैसे फल, सब्जी, दूध, दवाइयां आदि के वाहनों को ही इन मार्गों पर जाने की अनुमति रहेगी. इस दौरान इन वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें.

सूरजकुण्ड मेले को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी (ETV Bharat)
  • गुरूग्राम से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से MVN चौक की तरफ न जाकर सीधे सैनिक कॉलोनी मोड आकर अनखीर चौक से होकर बडखल के माध्यम से दिल्ली की तरफ निकले.
  • इसी प्रकार बल्लबगढ़ से पाली के रास्ते से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से MVN नाका वाली मार्ग पर न जाकर दिल्ली जाने के लिये सैनिक कॉलोनी मोड से सीधे अनखीर चौक के रास्ते बडखल होकर दिल्ली की तरफ निकले.
  • प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर और शूटिंग रेंज से सूरजकुण्ड फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालक सीधे सूरजकुण्ड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद में हाईवे से प्रवेश करें.
  • NHPC चौक से सूरजकुण्ड के रास्ते आने वाले वाहन चालक फरीदाबाद शहर में आने के लिए नेशनल हाईवे का प्रयोग करें.

इन जगहों पर होगी पार्किंग : उन्होनें आगे बताया कि सूरजकुण्ड मेले के दौरान यातायात पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है. आमजन के लिए 10 सामान्य पार्किंग बनाई गई है. ईरोज सिटी (पार्किंग डयुटी), हेलीपेड पार्किग शूटिंग रेंज मर्ज रोड, नजदीक क्लासिक गार्डन पार्किंग, जंगल फाल पार्किंग, होटल विवेन्ता ताज के सामने पार्किंग, राधा स्वामी सत्संग स्थल पार्किग, होटल गोल्ड पिंच के सामने पार्किंग, राधा स्वामी सत्संग स्थल के सामने नगर निगम की जमीन पर पार्किंग, लेकवुड सिटी पार्किंग, रोडी केसर स्टोक आदि जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें :फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस का मेगा प्लान तैयार, डीसीपी, 12 एसीपी समेत 600 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details