फरीदाबाद:हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने आज सेक्टर 9 व 10 की डिवाइडिंग रोड और सेक्टर 11 व 12 की डिवाइडिंग रोड के पीछे कमर्शियल एक्टिविटी करने वाले रेजिडेंस और ऑफिस को सील किया है. दरअसल, यह कमर्शियल एक्टिविटी रेजिडेंस और ऑफिस के पीछ की तरफ से नया दरवाजा बनाकर की जा रही थी.
"पहले ही नोटिस दे दिया गया था": नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सीलिंग का आदेश हाईकोर्ट की तरफ से है. सभी को पहले ही नोटिस दे दिया गया था, जिन्होंने अभी तक रेजिडेंस और ऑफिस के दूसरी तरफ के दरवाजे को बंद नहीं किया है, उन्हें आज सील किया जा रहा है. इस कार्रवाई के बाद कोई भी सीलिंग को खोलने की कोशिश करता है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी.
नगर निगम ने किए कांग्रेस के 2 कार्यालय किए सील (Etv Bharat) कांग्रेस नेताओं ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र : वहीं, सीलिंग की कार्रवाई में कांग्रेस के दो कार्यालय सील होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया. कांग्रेस नेता सुमित गॉड और वेदपाल दायमा ने बताया कि कई ऐसे ढाबे हैं, जिन्हें इन्होंने सील नहीं किया, सिर्फ हमारे कार्यालय को ही सील किया गया है. नगर निगम के अधिकारी भाजपा के लोगों के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्हीं के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के कार्यालय को सील किया गया है.
इसे भी पढ़ें :आनंदिता मित्रा फिर से बनी चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर, 3 महीने के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल - Chandigarh Nagar Nigam Commissioner
इसे भी पढ़ें :हरियाणा के हिसार नगर निगम दफ्तर में जींस बैन, जानिए क्या है वजह ? - Jeans Ban in Hisar