हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा लिंक एक्सप्रेसवे हाईवे जल्द होगा शुरू, जाम से मिलेगी मुक्ति

फरीदाबाद नेशनल हाईवे पर लोगों को जल्दी जाम से राहत मिलने वाली है. खबर में विस्तार से जानें

Faridabad Delhi Mumbai Vadodara Expressway
Faridabad Delhi Mumbai Vadodara Expressway (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 7, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 5:45 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में नेशनल हाईवे ट्रैफिक का दबाव कम करने और लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डीसी विक्रम सिंह यादव ने नवनिर्मित दिल्ली मुंबई लिंक एक्सप्रेस-वे रोड को जल्द ट्रायल के तौर पर शुरू करने की बात कही है. डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा दिल्ली बॉर्डर से कैली बाईपास तक दिल्ली मुंबई वड़ोदरा लिंक एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है. NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी कहा गया है कि ट्रायल बेसिस पर इसको जल्द ही आमजन के लिए खोला जाए. ताकि पता चल सके कि कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई है.

जाम से मिलेगी राहत: उन्होंने कहा कि अभी मथुरा रोड नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का काफी लोड है. बल्लभगढ़ अनाज मंडी के पास और रेलवे ओवरब्रिज पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में दिल्ली मुंबई वडोदरा लिंक एक्सप्रेस वे जो की बाईपास के साथ-साथ जा रहा है, उसके शुरू होने से मथुरा रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा. साथ ही दूसरे शहर की कनेक्टिविटी होने से नहर पार से पलवल और गुरुग्राम जाने के लिए इस बाईपास रोड का इस्तेमाल वाहन चालक कर सकेंगे.

Faridabad Delhi Mumbai Vadodara Expressway (Etv Bharat)

फरीदाबाद डीसी ने दिए निर्देश: विक्रम सिंह यादव ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग सर्विस लाइन पर रॉन्ग साइड ड्राइव करते हैं. जिसकी वजह से अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह गलत दिशा में ड्राइविंग ना करें दिशा-निर्देश का पालन करें. अगर कोई गलत दिशा में वाहन चलाता है, तो उसका चालान भी किया जाएगा.

दिल्ली-फरीदाबाद जाम मुक्त!:आपको बता दें फरीदाबाद में अक्सर जाम की स्थिति देखने को मिलती है. चाहे वह नेशनल हाईवे हो चाहे अन्य मार्ग हमेशा एक जैसी स्थिति रहती है. यही वजह है कि अब जाम से जिलेवासी को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. क्योंकि जो ट्रैफिक पलवल से होकर दिल्ली जाती थी. वह अभी नीचे यानी मथुरा रोड, बाईपास सड़क से गुजरती है. लेकिन दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे की खुल जाने के बाद यह सभी ट्रैफिक फरीदाबाद के अंदर नहीं घुस पाएंगे. बल्कि एक्सप्रेसवे के ऊपर से ही गाड़ियां दिल्ली में एंट्री करेगी.

ये भी पढ़ें:आखिर किन कारणों से हरियाणा में हारी कांग्रेस, 8 सदस्यीय कमेटी लगाएगी पता

ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस कब बदलेगी, चुनाव से पहले CM की लड़ाई अब नेता विपक्ष पर जंग, हुड्डा-सैलजा गुट फिर मैदान में

Last Updated : Nov 7, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details