हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सलाखों के पीछे शातिर ठग, साइबर फ्रॉड के 3 मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम - Faridabad Cyber Fraud - FARIDABAD CYBER FRAUD

Faridabad Cyber Fraud: फरीदाबाद में पुलिस ने तीन साइबर ठगी के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रेडिंग और फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों करोड़ों रुपये हड़पते थे. रिमांड के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Faridabad Cyber Fraud
Faridabad Cyber Fraud

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 7:12 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने साइबर ठगी के 3 मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान खालिद, लियाकत, कुर्नाल, नरहरि, अभय दास, ठाकुर रोहित और गणेश चंद्र के रूप में हुई है. आरोपी फरीदाबाद, गुरुग्राम, गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी खालिद व लियाकत अली AEPS (Aadhaar Enabled Payment Systems) के जरिए लोगों से ठगी करते थे.

प्रदेश से लेकर विदेश तक साइबर ठगी का जाल:पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी कुर्नाल नरहरि और अभय दास अपने नाम से बैंक खाते खुलवा कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को कमीशन पर उपलब्ध कराते थे. आरोपी ठाकुर रोहित स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कॉलिंग का काम करता था. आरोपी गणेश चंद्र विदेश में बैठे साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करता था.

करोड़ों रुपये की ठगी: आज के समय में अपनी जमा पूंजी निवेश करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की जरूरत होती है. इसी का फायदा साइबर ठग उठाते हैं और लोगों को अपने झांसे में लेते हैं. आरोपी फर्जी प्लेटफॉर्म Forex World U.K में निवेश के नाम पर फ्रॉड करते हैं. जिसमें फरीदाबाद के रहने वाले अमित के साथ भी 1 करोड़ 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इस मामले में आरोपी नरहरि, अभय दास और गणेश चंद्र तीनों को रिमांड पर लिया गया है.

रिमांड पर साइबर ठग: दूसरे मामले में साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता भूप सिंह के साथ AEPS के माध्यम से 14 लाख 8 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान 8 हजार रुपये और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

सलाखों के पीछे शातिर ठग: वहीं, तीसरे मामले में साइबर ठग कुनाल व रोहित को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों ने ट्रेडिंग के नाम पर 5 लाख 58 हजार का फ्रॉड किया है. फरीदाबाद के रहने वाले शांतनु को आरोपियों ने अपना निशाना बनाया. पूछताछ के दौरान 40 हजार और 2 मोबाइल फोन समेत चेक बुक भी बरामद की गई है. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत एसटीएफ और बदमाशों में मुठभेड़, भाऊ गैंग के दो शार्प शूटर घायल, मातूराम हलवाई की दुकान पर की थी फायरिंग - Police Encounter In Sonipat

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में सड़क हादसा: तीन युवकों की मौत, तीन घायल, कार ने दो बाइकों को मारी टक्कर - Road Accident In Yamunanagar

ABOUT THE AUTHOR

...view details