फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी दीपक व कृष्णा ने युवती की हत्या को अंजाम दिया है. दोनों आरोपी गुरुग्राम में गांव जखोपुर सोहना के रहने वाले हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों को काबू किया है.
यमुना नहर के पास मिला था युवती का शव: बता दें कि 21 मार्च को छायंसा के केजीपी पुलिस यमुना नहर के पास अज्ञात युवती का शव मिला था. जिसके गले पर चोट के निशान थे. युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में थाना छायंसा में दर्ज किया गया था. डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार ने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए थे. जिसके चलते क्राइम ब्रांच ने एसीपी क्राइम अमन यादव के दिशानिर्देशों के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
'गुरुग्राम में घर लेना चाहती थी युवती': मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि आरोपी दीपक मृत युवती रेनू (24) को बीते 6 सालों से जानता था और साथ रह रहा था. युवती फिलहाल 2/3 साल से बाहर रह रही थी और वह गुरुग्राम में अफोर्डेबल घर खरीदना चाहती थी. शहर में घर लेने की बात उसने अपने दोस्त (दीपक) से की थी. जिसके बाद आरोपी ने युवती के बैंक खाते में पैसे देखे तो उसे लालच आ गया.