वाराणसी:एक दिन बाद ही जिले में एक और मकान में हादसा हो गया.जिलेकोतवाली थाना क्षेत्र के लाल घाट स्थित एक जर्जर मकान की सीढ़ी मंगलवार को भरभरा कर गिर गई. जिससे पूरा परिवार जर्जर मकान में ऊपरी हिस्से में फंस गया. इस घटना से आसपास हड़कंप मच गया. ऊपरी मंजिल में फंसे परिवार के 10 सदस्यों के लिए एक-एक पल जीना मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहले पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची. करीब चार घंटे तक रेस्क्यू कर सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके पहले मंगलवार को भी श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र में देर रात दो भरभरा कर गिर गए थे. जिसके मलबे में एक पुलिस कर्मी समेत दस लोग दब गए.
जानकारी के अनुसार, लाल घाट में मदन मोहन निषाद अपने परिवार के साथ एक जर्जर मकान में रहते हैं. इस मकान में नीचे के हिस्से में दो भाई और ऊपर वाले हिस्से में मदन मोहन अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ लंबे वक्त से रह रहे हैं. बुधवार को दोपहर में अचानक से जर्जर मकान की सीढ़ी भरभरा कर गिर गई. जिसके बाद पूरा का पूरा परिवार ऊपर फंस गया. जर्जर सीढ़ी गिरने के बाद मकान का बाकी हिस्सा गिरने की आशंका से पूरा परिवार घबरा गया और शोर मचाने लगा. पूरा परिवार दहशत में समय बिता रहा था. स्थानीय लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन परिवार बाहर नहीं आ पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भी फेल हुई.