झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सब्जियों के दाम में गिरावट, यहां 100 रुपये में मिल रही है झोला भर कर सब्जियां - VEGETABLES PRICE

हजारीबाग में सब्जियों की कीमत में गिरावट आई है. इससे जहां आम लोग खुश हैं, वहीं किसान चिंतित हैं.

fall in price of vegetables in Hazaribag
सब्जियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2025, 9:46 PM IST

हजारीबाग: सब्जी उत्पादन के लिए हजारीबाग पूरे राज्य में जाना जाता है. यहां से सब्जियां दूसरे राज्यों में जाती हैं. इन दो अन्य राज्यों से सब्जियों की मांग कम हो गई है. अधिक उत्पादन के कारण सब्जियों के दाम में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. बाजार सब्जियों से अटा पड़ा है. यही कारण है कि ग्राहकों को सब्जियां कम दामों पर उपलब्ध हो रही हैं. वहीं सब्जियों के कम दामों के कारण किसान परेशान हैं.

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले तक सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे. अचानक बढ़ी ठंड के कारण सब्जियों के दाम में भी कमी आ रही है. अगर कहें तो जो थैला पहले 500 रुपये में भरता था, वह अब महज 100 रुपये में भर रहा है. अगर आपने 500 रुपये की सब्जी खरीदी है, तो पांच सदस्यों वाला परिवार एक सप्ताह तक सब्जी खा सकता है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (Etv Bharat)

हजारीबाग में हर सब्जी के दाम में कमी आई है. टमाटर जो 50 रुपये किलो मिल रहा था, वह अब 10 रुपये किलो मिल रहा है. इसी तरह फूलगोभी और पत्तागोभी भी 10 रुपये किलो मिल रही है. मूली, पालक और बैगन के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में प्याज 30 से 35 रुपये किलो उपलब्ध है. मटर जो एक सप्ताह पहले 100 रुपये किलो थी अब 50 रुपये सवा किलो मिल रही है.

अगर कोई सब्जी महंगी है तो वह है कटहल क्योंकि अभी इसका सीजन नहीं चल रहा है. इसी तरह भिंडी बाजार में उपलब्ध है जो 100 रुपये किलो मिल रही है क्योंकि अभी भिंडी का सीजन भी नहीं चल रहा है. सभी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सबसे खराब स्थिति फूलगोभी, पत्तागोभी और टमाटर की है. जिसे दो दिनों से ज्यादा नहीं रखा जा सकता है. इन सब्जियों को किसान कम दामों पर बेचने को मजबूर हैं.

किसान टमाटर 5 रुपये किलो बेचने को मजबूर हैं. इसी तरह फूलगोभी और पत्तागोभी को किसान 5 रुपये किलो बेच रहे हैं. बाजार में आने के बाद इसकी कीमत 10 रुपये प्रति किलो हो जा रही है. किसानों का कहना है कि सब्जियों की अधिकता के कारण कीमतों में गिरावट आ रही है.

हजारीबाग की बात करें तो यहां कई परिवार ऐसे हैं जो अपने दैनिक उपभोग के लिए घर पर ही सब्जियां उगाते हैं. ठंड के दिनों में घर पर ही सब्जियां उपलब्ध रहती हैं. यही कारण है कि बाजार से खरीदारों की संख्या भी कम हो गई है. किसानों का कहना है कि सब्जियों के दाम गिर रहे हैं और उनका खर्च भी नहीं निकल पा रहा है. वहीं आम जनता इस बात से खुश है कि लंबे समय के बाद सब्जियां सस्ते दामों पर मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें:

रांची में सस्ती हुईं सब्जियां, 10 रुपये किलो बिक रहा टमाटर और गोभी, किसानों को हो रहा नुकसान

कोडरमा में ठंड से सब्जियों और फसलों को नुकसान, कृषि वैज्ञानिक ने बताया बचाव का तरीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details