नई दिल्ली:दिल्ली में अवैध रूप से लोगों को नकली वीजा और पासपोर्ट के जरिए विदेश भेजने वाले ट्रैवलएजेंट की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एयरपोर्ट पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 6 महीने में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 108 एजेंटों को पकड़ा हैं. जबकि, 2023 में यह संख्या 51 थी. गिरफ्तार एजेंट में ज्यादातर आरोपी पंजाब, गुजरात और हरियाणा के रहने वाले थे.
फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर पुलिस की नजर:एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी से मिली जानकारी के अनुसार, "पुलिस न सिर्फ ऐसे यात्रियों पर ध्यान दे रही है जो नकली वीजा और पासपोर्ट के जरिए विदेश जाने की फिराक में रहते हैं. बल्कि, ऐसे लोगों को अपनी जाल में फंसने वाले एजेंटों की धर पकड़ में भी लगी है." डीसीपी के अनुसार, अक्सर अलग-अलग राज्यों से लोग बेहतर अवसर की तलाश में विदेश जाने का प्रयास करते हैं. और ऐसे एजेंट के संपर्क में आते हैं जो उनसे मोटी रकम लेकर नकली वीजा और पासपोर्ट के जरिए उन्हें विदेश भेजते हैं.