झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NPU का फर्जी प्रश्नपत्र लीक! BBA का था एग्जाम - EXAM PAPER LEAK - EXAM PAPER LEAK

पलामू के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का फर्जी प्रश्ननपत्र लीक हुआ है. बीबीए की परीक्षा के दौरान यह प्रश्न पत्र वायरल हुआ.

Exan Paper Leak
नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 3:41 PM IST

पलामू:नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की बीबीए परीक्षा से पहले फर्जी प्रश्न पत्र वायरल हुआ है. पलामू के योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय और गढ़वा में शुक्रवार को बीबीए की परीक्षा थी. यह परीक्षा डेढ़ बजे शुरू होनी थी, करीब एक बजे एक प्रश्न पत्र सामने आया और कहा गया कि यह शुक्रवार को होने वाली परीक्षा का पेपर है. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और जब जांच की तो पता चला कि वायरल प्रश्न पत्र फर्जी है.

कुछ दिन पहले बीबीए की परीक्षा के दौरान शुक्रवार की परीक्षा का प्रश्नपत्र वितरण हो गया था. बाद में उस प्रश्नपत्र को रद्द कर दिया गया और शुक्रवार की परीक्षा के लिए नया प्रश्नपत्र तैयार किया गया. शुक्रवार को करीब एक बजे फर्जी प्रश्नपत्र वायरल हुआ और कहा गया कि शुक्रवार की परीक्षा में भी यही प्रश्न पूछे जाएंगे. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक रविशंकर ने बताया कि वायरल प्रश्नपत्र फर्जी है और पूरे मामले में संज्ञान लिया गया है. मामले की जांच भी की जा रही है.

परीक्षा नियंत्रक रविशंकर का बयान (ईटीवी भारत)

बीबीए पार्ट 3 की चल रही है परीक्षा

नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय का बीबीए सत्र करीब डेढ़ साल देरी से चल रहा है. पलामू के जनता शिवरात्रि कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई होती है, जिसका सेंटर योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में बनाया गया है. वहीं गढ़वा के एसएसजेएसएन कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई होती है. पलामू में करीब 35 और गढ़वा में 20 छात्राएं बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details