नूंह:हरियाणा के नूंह में साइबर पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी थानेदार बनकर लोगों से ठगी करता था. साइबर ठग नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलाका गांव का बताया जा रहा है. जिसका नाम शेकुल है. पुलिस ने चार दिन का रिमांड लेकर उससे पूछताछ की है. पुलिस ने इससे रिमांड के दौरान बरामदगी भी की है. रिमांड पूरा होने के बाद इसे कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा. जहां से इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
फर्जी पुलिस वाला करता था ठगी: वहीं, जांच अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को काफी कुछ जानकारी शेकुल नाम के आरोपी ने दी है. पुलिस अधिकारी बनकर या साइबर अधिकारी बनकर यह अलग-अलग तरीके से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था. लोगों को डराने, धमकाने का भी काम करता था और अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी करता था. साइबर पुलिस ने शेकुल आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली है. जिन लोगों के खाते होल्ड हो जाते हैं. उनको सुलझाने की एवज में भी पैसे लेता था.