उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 41 लाख की लूट मामले में फर्जी ओएसडी महाराष्ट्र से गिरफ्तार - VARANASI ROBBERY CASE

Varanasi Robbery Case: अपार्टमेंट में जुए के 41 लाख लेकर फरार होने वाले इंस्पेक्टर के साथी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
अपार्टमेंट की लिफ्ट से उतरते हुए आरोपी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 5:35 PM IST

वाराणसी:बीते 7 नवम्बर की रात कमिश्नरेट वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित रुद्र हाइट्स अपार्टमेन्ट से जुए के 41 लाख लेकर फरार होने का आरोप इंस्पेक्टर समेत 2 लोगों पर लगा था. इस मामले में पुलिस ने अपार्टमेण्ट के मालिक और एक अन्य शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. रविवार को पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. उसे आगे की विधिक कार्रवाई के लिए वाराणसी लाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-अपार्टमेंट में जुए के 41 लाख लेकर चंपत होने वाले इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

7 नवम्बर की रात 41 लाख की लूट के आरोप में इंस्पेक्टर समेत 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. लूट का यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. सीसीटीवी फुटेज में इंस्पेक्टर के साथ एक व्यक्ति हाथ मे बैग लिए हुए अपार्टमेंट की लिफ्ट से उतरते दिखाई दे रहा था. अपार्टमेंट में दाखिल होते समय आरोपी ने अपने आप को सीएम का ओएसडी बताया था. पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी. थाना सारनाथ थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने पूर्व प्रभारी निरीक्षक सारनाथ परमहंस गुप्ता, धर्मेन्द्र चौबे निवासी थाना क्षेत्र चौबेपुर वाराणसी और रुद्र हाइट्स अपार्टमेंट के मालिक और एक अन्य शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी को महाराष्ट्र से वाराणसी लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-यूपी में सुसाइड नोट से बैंक लूट; एक्सिस बैंक मैनेजर से युवक बोला- 40 लाख रुपए दो नहीं तो मार दूंगा या मर जाऊंगा - Axis Bank Loot in Shamli

Last Updated : Nov 24, 2024, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details