कुशीनगर :तमकुहीराज थाने में तैनात सिपाही और फर्जी जीएसटी अधिकारी गिरोह के साथ मिलकर एनएच-28 से गुजरने वालों वाहनों से वसूल कर रहा था. सिपाही द्वारा वसूली मांगने और मामला सेटलमेंट कराने का ऑडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा. आडियो सिपाही और हाइवे पर जीएसटी अधिकारी बनकर वसूली करने वाले गिरोह के सदस्यों के बीच का बताया जा रहा है. बहरहाल एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने सिपाही को लाइन हाजिर करके सीओ को जांच सौंपी है. आरोपी सिपाही का नाम मनीष यादव बताया जा रहा है.
कुशीनगर में फेक जीएसटी गैंग. (Video Credit : ETV Bharat) बताया गया कि तमकुहीराज सेल टैक्स बैरियर के आसपास फर्जी जीएसटी अधिकारियों का गिरोह सक्रिय है. गिरोह के सदस्य क्षेत्रीय पुलिसकर्मियों की मदद से हाईवे से गुजरने वालों को रोक कर जीएसटी आदि का हवाला देकर वसूली करते हैं. कुछ समय पहले इसी तरह के गिरोह के कुछ सदस्यों को जेल भेजा गया था. हालांकि इस गोरखधंधे की जड़ें काफी गहरी हैं. कुछ दिनों बाद पुलिसकर्मियों के मिलीभगत से फिर से वसूली हो रही है.
इसका ताजा मामला एक सिपाही का रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आया है. तमकुहीराज थाने में तैनात सिपाही मनीष यादव वसूली गिरोह के तीन सदस्यों का नाम भी ले रहा है. ऑडियो में सिपाही धौंस जमाकर अवैध वसूली देने की बात कह रहा है. 4 मिनट 54 सेकंड के ऑडियो में सिपाही अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है. वह गिरोह के तीन सदस्यों का नाम ले रहा है. सिपाही राजन, जय और अजय से आठ हजार रुपये मांग रहा है. सिपाही दारोगा से बचाने और थाने पर अपनी हर बात मनवाने का हवाला भी दे रहा है. बातचीत में 80 हजार रुपये तक वसूली की बात सामने आ रही है. हालांकि ऑडियो वायरल लगभग छह माह पहले का बताया जा रहा है. एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सीओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Fake GST Officer : नकली जीएसटी अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचे दो युवकों को व्यापारियों ने दबोचा
यह भी पढ़ें : भाजपा रामपुर जिलाध्यक्ष के बेटे ने GST टीम से की मारपीट; तहरीर के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR