जालौन : यूपी में रबी फसल की बुवाई के लिए खाद की डिमांड काफी बढ़ गई है. कुछ खाद व्यापारी मोटा पैसा कमाने के चक्कर में सरकारी पैकिंग में नकली खाद बेच रहे हैं. जालौन के नदीगांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. कृषि विभाग ने एसओजी के साथ मिलकर निखिल खाद भंडार पर रेड मारी. यहां 500 से अधिक नकली खाद की बोरियां बरामद हुईं.
कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद की सैंपलिंग के साथ गोदाम को सील कर दिया. मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया. पूरा मामला उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कोंच तहसील के नदीगांव क्षेत्र का है.
यहां से नकली खाद बनाने और उसकी कालाबाजारी की सूचना विभाग को मिली. इसके बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर कृषि अधिकारी गौरव यादव, अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित और कोंच उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में निखिल खाद भंडार पर छापेमारी की गई. छापेमारी में जिप्सम से तैयार नकली डीएपी खाद और सरकारी इफको पैकिंग का इस्तेमाल करते पकड़ा गया.
कृषि विभाग ने कार्रवाई के दौरान निखिल खाद भंडार से 500 बोरी से अधिक नकली डीएपी बरामद की. यह नकली खाद जिप्सम से तैयार की जा रही थी और सरकारी इफको की पैकिंग में भरकर किसानों को बेची जा रही थी. कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया किसानों से नकली खाद बनाने की शिकायत मिली थी. टीम ने नदीगांव में छापा मारा. गोदाम को सील कर दिया गया. नकली खाद बनाने वाले गोदाम संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें :मिर्जापुर में खाद की कालाबाजारी, सचिव निलंबित, रात में उतरी 200 बोरी DAP, सुबह हो गई कम