कोंडागांव: कोंडागांव में धनतेरस और दिवाली पर पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. 28 अक्टूबर को यह गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इस कदम को उठाया और आरोपी को धर दबोचा. फरसगांव से आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है. यह नीले रंग की बाइक पर घूम रहा था और नकली नोटों को खपाने की कोशिश कर रहा था.
मुखबिर की सूचना पर एक्शन: कोंडागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक शख्स कोंडागांव और फरसगांव में नकली नोटों को लेकर घूम रहा है. उसके बाद कोंडागांव एसपी की तरफ से एक टीम का गठन किया गया. नोटों का तस्कर माकड़ी और फरसगांव से आ रहा था. पुलिस ने फरसगांव के पास नाकेबंदी की और मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ लिया. आरोपी से पूछताछ की गई तो वह किसी बात का जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.