फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर में एक कंप्यूटर कोचिंग संचालक को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर ब्लैकमेल और ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, कोचिंग संचालक की सहयोगी महिला ने हनी ट्रैप में फंसाकर एक युवक का अश्लील वीडियो बना लिया था. इसके बाद कोचिंग संचालक ने क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और 57 हजार रुपए ठग लिए.
युवक को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की. पुलिस आरोपी फर्जी क्राइम ब्रांच ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में जेल भेजा है.
मामले पर जनपद के साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शहर के रहने वाले विजयपाल को एक महिला ने कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया था. वीडियो बनाने के बाद रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र मटेहना गांव निवासी श्याम सुंदर का पुत्र कोचिंग संचालकनिखिल सिंह क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बनकर विजयपाल को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.