उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में फैक्ट्री मालिक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, पार्टनर से विवाद चल रहा था, परिवार में मचा कोहराम - Agra News - AGRA NEWS

आगरा में रविवार रात को फैक्ट्री मालिक की हत्या के बाद इलाके (Factory owner murdered in Agra) में सनसनी फैल गई. मालिक का शव फैक्ट्री में खून से लथपथ मिला.

फैक्ट्री मालिक संजीव गुप्ता (फाइल फोटो)
फैक्ट्री मालिक संजीव गुप्ता (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 3:52 PM IST

आगरा :ताजनगरी के सिकंदरा औद्याेगिक एरिया में रविवार रात सोल फैक्ट्री मालिक की हत्या कर दी गई. फैक्ट्री मालिक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है. सोमवार सुबह कारीगर ने फैक्ट्री के भूतल में बने ऑफिस में फैक्ट्री मालिक का लहूलुहान शव देखा तो चीख निकल गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. डीसीपी सिटी सूरज राय समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि, फैक्ट्री मालिक की हत्या के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं. परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद निवासी संजीव गुप्ता की सिकंदरा औद्याेगिक एरिया में स्थित एफ ब्लॉक में सोल फैक्ट्री है. करीब तीन साल से ये फैक्ट्री संचालित की जा रही है. फैक्ट्री के भूतल पर ऑफिस है. रविवार की रात फैक्ट्री मालिक संजीव गुप्ता विशेष काम की वजह से फैक्ट्री के ऑफिस में रुक गए थे. जबकि, संजीव गुप्ता हर शनिवार को फिरोजाबाद चले जाते थे.



कारीगर ने दी सूचना, परिवार में मचा कोहराम :डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि फैक्ट्री में कारीगर भी रुके थे. सोमवार सुबह 10 बजे फैक्ट्री के प्रथम तल पर सो रहा कारीगर जागकर फैक्ट्री के ऑफिस पहुंचा तो मालिक संजीव गुप्ता का खून से लथपथ शव मिला. उसने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस को खून के निशान घटनास्थल पर काफी दूर तक मिले. हत्या के पीछे किसी नजदीकी का हाथ होने का अनुमान है. हत्या में एक से अधिक लोग शामिल होने का अनुमान है. फैक्ट्री मालिक संजीव गुप्ता की हत्या से परिवार में कोहरा मचा हुआ है.



शिवहरि ने बताया कि फैक्ट्री मालिक संजीव गुप्ता मेरे छोटे साले थे. सोमवार से शनिवार तक फैक्ट्री में रहते थे. फिर, शनिवार की शाम अक्सर फिरोजाबाद अपने घर चले जाते थे. लेकिन, रविवार को कोई काम होने की वजह से यहां रुक गए थे. फैक्ट्री मालिक संजीव गुप्ता का अपने पार्टनर से विवाद चल रहा था. जल्द ही वो फैक्ट्री को शिफ्ट करना चाहते थे. पार्टनर से विवाद के चलते संजय गुप्ता परेशान थे.


छानबीन में लगीं कई टीमें : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि धारदार हथियार से फैक्ट्री मालिक संजीव गुप्ता की हत्या की गई है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड ने मौके से तमाम सबूत जुटाएं हैं. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमें लगाईं हैं. जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा. कई पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें : रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, नागपंचमी पर हुआ था विवाद - Rae Bareli News

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में भूमि विवाद को लेकर हुई झड़प में 5 लोगों की मौत - 5 people die in armed clash

ABOUT THE AUTHOR

...view details