देहरादून: केदारनाथ उपचुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस में गुटबाजी का दौर शुरू हो गया है. केदारनाथ विधानसभा सीट पर चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस की गुटबाजी सतह पर आ गई है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के एक निर्णय से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं. तल्खी इतनी बढ़ गई है कि कोई कार्य करें उसमें हाई कमान रोक लगा दे रहा है. हाईकमान और प्रदेश के कुछ बड़े नेता कोई ना कोई आपत्ति लगाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का काम बाधित करने में लगे हुए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कारण है कि कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव में सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आ रही है.
कांग्रेस पार्टी ने कुछ दिनों पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा निकालकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की. इसके बाद पार्टी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने उपचुनाव से पहले कांग्रेस हाई कमान की ओर से पर्यवेक्षकों के नाम मांगे. जिसमें युवा विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी और वीरेंद्र जाति का नाम भेजा गया. जिनकी हाई कमान की ओर से मंजूरी मिलने के बाद विधिवत घोषणा कर दी गई थी, लेकिन अचानक अन्य दो पर्यवेक्षकों के नाम सामने आए. इसमें पूर्व प्रदेश अधयक्ष गणेश गोदियाल बतौर मुख्य पर्यवेक्षक और विधायक लखपत बुटोला को पर्यवेक्षक के तौर पर नामित किया गया है. पर्यवेक्षक प्रकरण में ताजा मोड़ आने के बाद पार्टी के भीतर गुटबाजी शुरू हो गई है.
एक तरफ जहां केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में कांग्रेस पुरजोर तरीके से केदारनाथ मंदिर सोने की परत और दिल्ली में बनाये जा रहे केदारनाथ मंदिर स्वरूप का मामला प्रमुखता से उठाया, तो वहीं उपचुनाव से पहले कांग्रेस की गुटबाजी ने इस मेहनत पर पानी फेर दिया है. आलम यह है कि चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ता और नेता नजर ही नहीं आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हाई कमान के फैसलों से केदारनाथ उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व व उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच कोआर्डिनेशन की कमी है. हाई कमान यानी प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की तरफ से कोई वर्चुअल बैठक या देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ कोई बैठक नहीं की गई. यही वजह कांग्रेस की हताशा और निराशा को दर्शा रही है.