हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Watch: फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में तोड़फोड़, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, एक लाख की मांगी रंगदारी - FIRING IN FARIDABAD

Firing in Faridabad: फरीदाबाद में बाइक सवार चार युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में तोड़फोड़ की. ये घटना सीटीटीवी में कैद हो गई.

Firing in Faridabad
Firing in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 28, 2025, 12:35 PM IST

फरीदाबाद: पल्ला इलाके की संजय कॉलोनी में सोमवार देर रात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमला कर दिया. हथियारों से लैस बदमाशों ने पहले ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की. फिर हवाई फायरिंग कर फरार हो गए. गनीमत रही कि उस दौरान प्रॉपर्टी डीलर अपने ऑफिस में मौजूद नहीं था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से सबूत जुटाए.

फरीदाबाद में फायरिंग: प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि बदमाशों ने शटर पर चाकू से वार भी किए हैं. उन्होंने फोन कर 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. हमलावरों की तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में बदमाशों को हथियार लहराते और तोड़फोड़ करते साफ देखा जा सकता है. सभी बदमाश बाइक पर सवार हो कर आए थे. बदमाशों को हवाई फायरिंग करते हुए भी देखा जा सकता है.

Watch: फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में तोड़फोड़ (Etv Bharat)

सीसीटीवी में कैद: प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर हमले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में दो बाइक पर सवार होकर आए चार युवक हवा में फायरिंग करते और प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिर में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. वारदात को अंजाम देकर चारों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो जाते हैं.

बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से मांगी रंगदारी: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत जुटाए. पल्ला थाना के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले को लेकर जानकारी मिली थी. जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. क्राइम ब्रांच को मौके पर बुला लिया. हालांकि अभी जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चोरों ने बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक खोद डाली सुरंग, 100 मीटर की दूरी पर थी पुलिस चौकी - SIRSA THIEVES DUG TUNNEL IN BANK

ये भी पढ़ें- हरियाणा में CBI के नाम पर डिजिटल अरेस्ट, 1.30 करोड़ की ठगी, 3 गुजराती गिरफ्तार - DIGITAL ARREST IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details