रामपुर :रामपुर में एक व्यापारी ने भारतीय जनता पार्टी के नेता पर 15 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. रंगदारी मांगने और व्यापारी को धमकी देने वाला सीसीटीवी फुटेज व ऑडियो की रिकाॅर्डिंग भी पुलिस को दी गई है. व्यापारी ने कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस से इसकी शिकायत की है. व्यापारी मिठाई की दुकान चलाता है. बरहाल मामले में देर रात रामपुर के लोकसभा प्रत्याशी और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा भी कूद पड़े हैं. महमूद प्राचा देर रात व्यापारी को लेकर कोतवाली सिविल लाइन पहुंचे और पीड़ित की तहरीर थाने में रजिस्टर्ड कराई. पुलिस ने महमूद प्राचा को आश्वासन दिया है कि मामले में पुलिस पूरी ईमानदारी से कार्रवाई करेगी.
जनपद रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र डेयरी चलाने वाले सुभान अली खान ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच दिनों से एक नेता उनसे रंगदारी मांग रहा है. यह नेता खुद को भाजपा नेता बताता है. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज है और एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है. इसमें वह 15 हजार की रंगदारी व्यापारी से मांग रहा है.