झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर व्यवसायी से मांगी गई 20 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी - Gangster Prince Khan - GANGSTER PRINCE KHAN

Gangster Prince Khan. बोकारो के स्वर्ण व्यवसायी से गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी की मांग की गई है. व्यवसायी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Gangster Prince Khan
प्रिंस खान (फाइल फोटो - ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 13, 2024, 12:03 PM IST

बोकारो: जिले में प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगने वाले गिरोह की धमकी से व्यवसायियों में भय का माहौल है. खासकर स्वर्ण व्यवसायी बहुत ज्यादा परेशान हैं. ताजा मामला बोकारो थर्मल थाना का है, जहां के अरविंद ज्वेलर्स के मालिक से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम मेजर बताया है. अरविंद ज्वेलर्स के मालिक ने घटना की लिखित शिकायत बोकारो थर्मल थाना में दर्ज कराई है.

रंगदारी के संबंध में अरविंद ज्वेलर्स के मालिक अमित वर्मा ने मामला दर्ज कराते हुए लिखा है कि 10 दिन पहले भी प्रिंस खान के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी और आज फिर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. मांग के दौरान कहा गया कि अगर पैसा नहीं दोगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. घटना की पुष्टि करते हुए बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अरविंद ज्वेलर्स के मालिक द्वारा रंगदारी मांगने को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

मालूम हो कि बुधवार की सुबह जिले के बेरमो थाना क्षेत्र के मेघदूत मार्केट स्थित ज्ञान ज्वेलर्स पर फायरिंग की गई थी, जिसके विरोध में फुसरो व्यवसायी संघ और स्थानीय लोगों ने जैनामोड़ फुसरो स्टेट हाईवे को निर्मल महतो चौक के पास दिनभर जाम रखा. वहीं अमित वर्मा ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details