हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका, CCTV आया सामने, यूपी का शख्स अरेस्ट, लॉरेंस गैंग पर शक - GURUGRAM CLUB BLAST CCTV

चंडीगढ़ के बाद अब गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट हुआ है. धमाके के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग पर शक जताया जा रहा है.

Explosion outside club in Gurugram CCTV footage surfaced Lawrence Bishnoi Gang Resident of Meerut Uttar Pradesh arrested
हरियाणा के गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 3:53 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 5:23 PM IST

गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब क्लब के बाहर बम फेंक कर धमाका किया गया. ब्लास्ट के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

गुरुग्राम में क्लब के बाहर फेंके गए बम :हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक क्लब के बाहर दो धमाकों से पूरा इलाका दहल गया. धुएं का गुबार चारों तरफ छा गया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें गुरुग्राम के क्लब के बाहर होते दो धमाकों को देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक क्लब को निशाना बनाकर ये 2 बम फेंके गए. जो ब्लास्ट हुआ, उससे क्लब का बोर्ड टूट गया और क्लब के बाहर खड़ी स्कूटी भी आग में जल गई. धमाका इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि उसकी गूंज दूर तक सुनाई पड़ी. वहीं ख़बर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बम फेंकने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से बम और हथियार भी बरामद किए गए हैं.

गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका (Etv Bharat)

क्लब मलिकों को मिल रही थी धमकी : गुरुग्राम में क्लब के बाहर बम फेंकने के आरोप में पकड़े गए शख्स की पहचान उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले सचिन के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक क्लब मलिक को लगातार धमकियां दी जा रही थी. सूत्र बता रहे हैं कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का इस वारदात में हाथ होने की आशंका है. गुरुग्राम पुलिस की बम डिस्पोजल टीम और एनआईए की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है. आरोपी के कब्जे से बरामद किए गए बमों को बम डिस्पोजल टीम ने निष्क्रिय कर दिया. आरोपी से गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच और STF की टीम पूछताछ कर रही है.

बम फेंके जाने के बाद पुलिस ने की जांच (Etv Bharat)

हरियाणा सीएम ने क्या कहा ? :गुरुग्राम के क्लब में बम फेंके जाने की घटना पर बोलते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का कहना है कि युवक नशे में था. उसने दो बम फेंके हैं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि तीन नए क्रिमिनल लॉ से देश और राज्य को फायदा होगा.

चंडीगढ़ में भी क्लब के बाहर हुए थे धमाके :आपको बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर को चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर बम धमाके किए गए थे जिसमें क्लब के बाहर कांच और दरवाजे को नुकसान पहुंचा था. तब ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के साथी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली थी. इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में मुठभेड़ के दौरान हिसार के 2 युवकों को गिरफ्तार किया था. देखा जाए तो चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम में क्लब का पैटर्न सेम है. दोनों में देसी बमों का इस्तेमाल हुआ है और क्लबों को निशाना बनाया गया है.

गुरुग्राम के पबों में धमाकों की कही थी बात :वहीं चंडीगढ़ ब्लास्ट के आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. आरोपियों ने बताया था कि वे चंडीगढ़ में नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट करने के बाद गुरुग्राम के पबों में धमाके करने वाले थे. ये सारी प्लानिंग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की थी. यूएसए में रह रहे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रणदीप मलिक ने आरोपी विनय की बात फोन पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से करवाई थी. आरोपियों ने गैंगस्टर से इस काम के लिए एडवांस पेमेंट ली थी. गैंगस्टरों ने गुरुग्राम के पब मालिकों को धमकी दे रखी थी कि चंडीगढ़ की तरह तुम्हारे पबों में धमाके करेंगे. आरोपी विनय और अजीत के पास दो से तीन बम बच गए थे. वारदात के बाद वो बम दूसरे गुर्गों को सौंप दिए थे. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद गुरुग्राम में आज हुए धमाकों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब पुलिस ही दे पाएगी. चंडीगढ़ ब्लास्ट के आरोपियों से गुरुग्राम ब्लास्ट का कुछ कनेक्शन है या नहीं, ये पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ बम ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली धमाके की जिम्मेदारी, कहा- प्रोटेक्शन मनी नहीं दी

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट के 2 आरोपी हिसार से गिरफ्तार, एनकाउंटर में पैरों में लगी गोली

ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में ब्लास्ट की योजना, गैंगस्टर से ली एडवांस पेमेंट, चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में आरोपियों का खुलासा

Last Updated : Dec 10, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details