उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट के बुंदेलखंड महोत्सव में विस्फोट: दो लोगों की मौत, सीएम योगी ने दिया जांच का आदेश - बुंदेलखंड महोत्सव में विस्फोट

Explosion in Bundelkhand Mahotsav: चित्रकूट के कर्वी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान हादसा हुआ है. विस्फोट आतिशबाजी के लिए आए उपकरणों में लगी बैटरी में हुआ. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 10:26 PM IST

जानकारी देते चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद

चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट में चल रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. कर्वी इंटर कॉलेज में बुंदेलखंड महोत्सव के दौरान अचानक विस्फोट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सीएम योगी ने एडीजी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये.

चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के लिए लगाए गए इंस्ट्रूमेंट में अचानक विस्फोट हुआ. इस दौरान 4 लोग इसकी चपेट में आ गए. इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलने पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना मिलने पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों का भी हाल जाना. चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव हो रहा है. आतिशबाजी का कार्यक्रम था. आतिशबाजी के लिए लगाए गए इंस्ट्रूमेंट में विस्फोट हो गया.

आतिशबाजी के लिए लगाए गए इंस्ट्रूमेंट में अचानक विस्फोट हुआ

इसमें 2 लोगों की जान चली गई. वहीं 2 अन्य लोग घायल हो गये. शहर के सीआईसी इंटर कालेज मैदान में यह हादसा हुआ. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पूरी घटना की जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया

विस्फोट इतना तगड़ा था कि उसकी आवाज दो से तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है. चित्रकूट में दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कर्वी इंटर कॉलेज में चल रहा है. दिन के आयोजन खत्म होने के बाद यहां पर शाम के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं. शाम के कार्यक्रम में आतिशबाजी भी होनी थी. आतिशबाजी के उपकरणों में बैटरी लगाई गईं थीं. इन्हीं बैटरी में विस्फोट हुआ है.

ये भी पढ़ेंः BJP नेता की बेटी छेड़छाड़, रेप की कोशिश: समझौते के बाद भी नहीं माने आरोपी; लड़की ने किया सुसाइड

Last Updated : Feb 14, 2024, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details