बिरनपुर हत्याकांड की बरसी पर छलका विधायक ईश्वर साहू का दर्द, सीबीआई की टीम पहुंची बेमेतरा - Biranpur Violence Of Bemetara - BIRANPUR VIOLENCE OF BEMETARA
बिरनपुर हत्याकांड बरसी के मौके पर ईटीवी भारत ने साजा विधायक ईश्वर साहू से बातचीत की. इस दौरान ईश्वर साहू ने अपने बेटे के कातिलों को सजा दिलाने की मांग की.
बेमेतरा:बेमेतरा जिला के बहुचर्चित बिरनपुर हिंसा की आज बरसी है. इस दौरान मृतक भुनेश्वर साहू के परिजनों ने बिरनपुर घर में वार्षिक श्राद्ध पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया था. वहीं, मामले में सीबीआई ने 12 आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही, बेमेतरा पुलिस से केस डायरी लेकर सीबीआई जांच में जुट गई है. शनिवार को CBI की टीम बेमेतरा के बिरनपुर पहुंची. यहां विधायक ईश्वर साहू से मुलाकात की. इस दौरान टीम में एसपी, डीएसपी और टीआई स्तर के अधिकारी शामिल थे. टीम मुलाकात कर के वापस लौट गई. टीम कैम्प लगाकर मामले की आगे जांच करेगी.
इस बीच ईटीवी भारत ने साजा विधायक और मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान ईश्वर साहू भावुक हो गए.
सवाल: सीबीआई की टीम जांच करने वाली है. क्या लगता है आपको सही जांच होगी?
जवाब:सीबीआई की टीम आने वाली है. जरूर मेरे बेटे के कातिल को सजा मिलेगी. जिस प्रकार से हमने 35 से 40 आरोपियों का नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है. मेरे बेटे को झुंड में ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दिया गया. पिछली सरकार ने मामले में कुछ नहीं किया. यहां तक कि मुझे 10 लाख रुपया और नौकरी का लालच दिया गया. मैंने उसे अस्वीकार कर दिया. मुझे बस इतना चहिए था कि मेरे बेटे के कातिल को सजा मिले.
सवाल: सीबीआई जांच से आप कितने संतुष्ट है ?
जवाब: मैं पूरी तरह से संतुष्ट नही हूं. संतुष्ट मैं उसी दिन होऊंगा जब मेरे मेरे बेटे के कातिल को सजा मिलेगी. जिस तरह से मेरे बेटे को मारा गया. कितना रोया होगा, बिलखा होगा, उन कसाई लोगो को कोई दर्द भी नहीं हुआ. मैं चाहता हूं कि दोषियों को सजा मिले, जिससे मेरे घर के भुनेश्वर के जैसे किसी और घर के भुनेश्वर का हाल न हो."
बता दें कि आज ही के दिन ठीक एक साल पहले बिरनपुर हिंसा में भुनेश्वर साहू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. आज भुनेश्वर की बसरी के मौके पर सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है.